Chamatkari Totke : जीवन में असफलतओं और बीमारी से बड़े बड़े सपने चूर हो जाते है। हताशा निराशा हर समय घेरे रहती है। काम धंधे में मन नहीं लगता है। भविष्य अंधकार मय दिखता है। इन सब समस्याओं से आगे निकलने के लिए ज्योतिष शास्त्र में अनेक उपाय बताये गए है। इन उपायों में नींबू के टोटके चमत्कारी साबित होते है। नींबू का ज्योतिष, तांत्रिक और वास्तु शास्त्र में भी उपयोग किया जाता है। आइये जानते है नींबू के चमत्कारी टोटके के बारे में।
पढ़ें :- Holi Chandra Grahan: होली पर लग रहा चन्द्र-ग्रहण, होलिका दहन के दिन भद्रा का साया, जानें- पूरी डिटेल्स
घर के बाहर नींबू का पौधा लगाएं। इससे नकारात्मकता दूर होती है। इसके साथ ही वास्तु दोष भी दूर हो जाता है और घर में खुशहाली आती है।
व्यापार में मिलेगी में सफलता
एक नींबू को लेकर उसे दुकान या ऑफिस की चारों दीवारों पर स्पर्श कराएं। इसके बाद इसके चार हिस्से काटकर चारों दिशाओं में एक-एक टुकड़ा फेंक दें।
नींबू और 4 लौंग अपने साथ लेकर किसी हनुमान मंदिर में जाएं और नींबू के ऊपर चारों लौंग गाड़ दें और हनुमानजी के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। फिर नींबू लेकर अपना काम शुरू कर दें। इससे व्यापार दौड़ने लगेगा।
भाग्य का मिलेगा साथ
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आप कोई भी काम करने जाते वह पूरी नहीं होता। हो भी जाता है तो उसका फल नहीं मिलता तो एक नींबू लें और उसको अपने सिर के ऊपर सात बार उतार दें अब इसके दो टुकड़े करें और दाएं हाथ का टुकड़ा बाईं तरफ बाएं हाथ का टुकड़ा दाईं तरफ फेंक दें।
पढ़ें :- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन शॉपिंग करना माना जाता है शुभ, घर में आती है बरकत
नींबू पर काली स्याही से 307 लिखकर पीड़ित के ऊपर से 7 बार उतार कर उसे बीच में से काट दें और शाम के समय दो दिशाओं में फेंक दें। इससे बीमारी दूर हो जाएगी।