Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. चंद्रग्रहण के समय इन मंत्रों का करें जाप, मिलेगा आपको शुभ फल

चंद्रग्रहण के समय इन मंत्रों का करें जाप, मिलेगा आपको शुभ फल

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। चंद्रग्रहण 26 मई को बुधवार के दिन लग रहा है। यह पूर्ण चंद्रग्रहण है। इसे ब्लड मून भी कहा जा रहा है। हालांकि भारत में यह उपछाया चंद्रग्रहण के रूप में दिखाई देगा। चंद्रग्रहण के समय कई शुभ काम करने की मनाही होती है, लेकिन इस समय मंत्रों का जाप करने और प्रभु का ध्यान करने से बेहद मंगलकारी फल की प्राप्ति होती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, ग्रहण काल में मंत्रों की सिद्धि भी की जाती है और इससे ऊर्जा और विशेष प्रयोजन भी सिद्ध किए जाते हैं। धार्मिक शास्त्रों में शत्रुओं को परास्त करने, कार्य सिद्धि और लाभ के लिए चंद्रग्रहण के समय मंत्र जाप का विशेष महत्व बताया है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ मंत्र…

पढ़ें :- 23 नवम्बर 2024 का राशिफल: शनिवार के दिन इन राशियों पर बरसेगी कृपा, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन?

– ॐ ह्लीं बगलामुखी सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तंभय जिह्ववां कीलय बुद्धि विनाशय ह्लीं ओम् स्वाहा।

– ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद-प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नम:।

– ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं ॐ स्वाहा: ।

– ॐ ह्लीं दुं दुर्गाय: नम:।

पढ़ें :- 22 नवम्बर 2024 का राशिफल: इन राशि के लोगों को आज निवेश के लिए अच्छे अवसर मिलेंगे

– ॐ ह्लीं बगलामुखी देव्यै सर्व दुष्टानाम वाचं मुखं पदम् स्तम्भय जिह्वाम कीलय-कीलय बुद्धिम विनाशाय ह्लीं ॐ नम: ।

Advertisement