Chawal ke Totke : सनातन धर्म में पूजा पाठ में अक्षत यानी कि चावल को देवी देवताओं को अर्पित किया जाता है। चावल को शुद्धता का प्रतीक माना जाता है। पूजा के दौरान व्यक्ति को तिलक लगाया जाता है, क्योंकि तिलक लगाना शुभ माना जाता है। माथे पर तिलक लगाने से दिमाग में शांति और शीतलता बनी रहती है। कभी कभी ग्रह संबंधी बाधाओं के कारण धन संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इन समस्याओं से मुक्ति के लिए चावल के कुछ उपाय बताए गए हैं। इन उपायों को अपनाकर हर तरह की समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं। आइए जानते हैं चावल से जुड़े अचूक टोटके के बारे में।
पढ़ें :- Dattatreya Jayanti 2024 : भगवान दत्तात्रेय की जयंती कल मनाई जाएगी, जानें किस विधि विधान से करें पूजा
सोमवार के दिन शिवजी की पूजा करते समय अपने पास आधा किलो चावल रख लें। पूजा के बाद एक मुट्ठी चावल को निकालकर शिवलिंग पर अर्पित करें और बाकी बचे चावल को किसी गरीब व जरूरतमंदों में दान कर दें। ऐसा लगातार पांच सोमवार तक करने से धन संबंधी समस्याएं दूर होती है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।
अगर आप ऑफिस में किसी बात से परेशान हैं या फिर आपको नए अवसर नहीं मिल रहे हैं तो मीठे चावल बनाकर कौवों को खिला दें। ऐसा करने से नौकरी व व्यवसाय में आपकी समस्याओं का अंत हो जाएगा और ऑफिस में प्रमोशन भी मिल जाएगा।
घर पर दरिद्रता का वास होने से पैसों की तंगी का सामना करना पड़ता है। इसके लिए आप चावल को तिल और दूध मे मिलाकर किसी शुभ मुहूर्त में हवन कराएं। इस उपाय से घर से दरिद्रता दूर चली जाती है।