Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. यात्रा
  3. Cheapest market of Rajasthan: राजस्थान में घूमने जा रहे हैं तो यहां कि सबसे सस्ती इन मार्केटों में जरुर करें शॉपिंग

Cheapest market of Rajasthan: राजस्थान में घूमने जा रहे हैं तो यहां कि सबसे सस्ती इन मार्केटों में जरुर करें शॉपिंग

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Cheapest market of Rajasthan: अगर राजस्थान घूमने की योजना बना रहे हैं तो इन पांच मार्केट में जरुर जाएं। इन मार्केटों में सबसे सस्ती कीमतों में सामान मिलता है। आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों के लिए इन सस्ती बाजारों से शॉपिंग कर सकती हैं।

पढ़ें :- Best Places to Visit in March: मार्च में करें इन जगहों की सैर , रंग-बिरंगे पक्षियों को भी देख सकते है

राजस्थान (Rajasthan) की संस्कृति, पहनावा और पुराने किले देश में ही नहीं पूरी दुनिया में मशहूर है। राजस्थानी जायके का क्या कहना….राजस्थान शहर को राजा महाराजाओं के किलों के लिए मशहूर है। राजस्थान को किलों का गढ़ भी कहा जाता है।

अगर राजस्थान (Rajasthan) की बाजार के बारे में बात करें तो यहां की पांच सबसे सस्ती बजारों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है। जिसमें सबसे पहले नंबर पर है जोधपुर का घंटाघर बाजार यहां आपको मसालों से लेकर कपड़े और हस्तशिल्प खूब मिलती है।

यहां कम कीमत में सामान खरीद सकती हैं। इसके अलावा जैसलमेर में सदर बाजार है यहां आप थोक में और बेहद कम दामों में सामान खरीद सकते है। इस बाजार को राजस्थान के सबसे सस्ते बाजारों माना जाता है।

यहां राजस्थानी ज्लैवरी और लकड़ी का सामान खासतौर पर मिलता है। इसके अलावा उदयपुर में बड़ा बाजार में कपड़े, गहनो से लेकर हर चीज की दुकानें मिल जाएंगी। ये मार्केट काफी मशहूर है। जयपुर का जौहरी बाजार में भी आप काफी सस्ते में शॉपिंग कर सकते है।

यहां पत्थऱ, रत्नों से जुड़े गहनें मिलते है। इस बाजार में सोना चांदी से लेकर हर तरह की ज्वैलरी मिल जाएगी। जयपुर का बापू बाजार भी सस्ता बाजार है। रंग बिरंगी राजस्थानी मोजड़ी, राजस्थानी कपड़े, लाख की जड़ी चूड़ियां खऱीद सकती है। यहां होलसेल रेट पर भी सामना खरीद सकती है।

Advertisement