नई दिल्ली। आज आईपीएल के 15वें सत्र में दो मैच खेले जाने हैं। पहला मैच चेन्न्ई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बीच खेला जा रहा है। जिसमें हैदराबाद की टीम ने टॉस जीत कर के पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी के लिए उतरी चेन्नई की टीम ने 7 विकेट गवां कर 20 ओवर में 154 रन बनाया है।
पढ़ें :- विराट कोहली पत्नी अनुष्का और बच्चों के साथ पहुंचे प्रेमानंद महाराज के दरबार; फॉर्म वापस पाने के लिए मिला ये मंत्र
हैदराबाद की टीम को जीत के लिए 155 रन बनाने होंगे। चेन्नई की ओर से सर्वाधिक रन मोइन अली ने बनाया। मोइन ने 35 गेंद में 48 रनों की पारी खेली। पिछले सत्र में औरेंज कैप के विजेता बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ एक बार फिर नाकाम रहे।
गायकवाड़ को अपना शिकार बनाया तेज गेंदबाज टी नटराजन ने। बता दें कि इस सत्र में चेन्नई की टीम को अभी तक एक भी जीत नहीं मिली है। अब तक खेले गये तीन मैचों में सभी में टीम को हार का सामना करना पड़ा। अगर चेन्न्ई इस मैच को हार जायेगी तो ये उसकी चौथी हार होगी।