Chhath Puja Geet: आपको एक बात जान कर के हैरानी होगी कि छठ पूजा के गीत को भोजपुरी गायकों के अलावा बॉलीवुड के गायकों एंव गायिकाओं ने भी बड़े उत्साह से गाया है। बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में मनाया जानें वाला ये त्योहार (Festival) अब भारत के बड़े शहरों में मनाया जानें लगा है। जिसमें मुंबई और दिल्ली जैसे शहर प्रमुख हैं। अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) जो की हिन्दी भक्ति गानों की मशहूर गायिका हैं। लेकिन उन्होंने छठ पूजा (Chhath Puja) की गीत को भी उपनी आवाज दे कर के उसे मधुर बनाया है। हम आपको उनके द्वारा गाये कुछ विशेष गीतों का लिंक निचे की तरफ दे रहे हैं। जिसे आप खोल के देख और सुन सकते हैं।
पढ़ें :- Vaani Kapoor Accident: जयपुर में वाणी के साथ हुआ भयंकर हादसा, खड़ी पुलिस की गाड़ी से स्कूटी की जबरदस्त टक्कर
प्रथम गीत — अनुराधा पौडवाल — कांच ही बास के बहंगिया
द्वितीय गीत — अनुराधा पौडवाल — उग हे सुरज देव
पढ़ें :- PM मोदी ने फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ, बोले- फर्जी कहानियों का सच सामने आ ही जाता है...
तृतीय गीत — अनुराधा पौडवाल — मोरबो रे सुगवा धनुख