Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Chhattisgarh elections: भाजपा ने छत्तीसगढ़ चुनाव के दूसरे चरण के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची

Chhattisgarh elections: भाजपा ने छत्तीसगढ़ चुनाव के दूसरे चरण के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची

By शिव मौर्या 
Updated Date

Chhattisgarh elections: भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज कर दिया है। भाजपा के दिग्गज नेता वहां पर चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। इस बीच भाजपा ने छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है।

पढ़ें :- भाजपा को चिढ़ है कि कोई आदिवासी समाज का व्यक्ति अपना कार्यकाल पूरा कैसे कर रहा, इसलिए समय से पूर्व झारखण्ड में करवा दिया चुनाव: हेमंत सोरेन

इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य नेताओं को स्टार प्रचारक के रूप में नामित किया गया है।

गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा के चुनाव होंगे। पहले चरण के लिए 7 और दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं, चुनाव के नतीजे तीन दिसंबर को आयेंगे। बता दें कि, भाजपा ने पहले चरण के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट पहले ही जारी की थी।

 

पढ़ें :- वोटिंग से पहले भाजपा के लिए राहत भरी खबर; 9 सीटों पर बागियों को मनाकर नामांकन करवाए वापस
Advertisement