छत्तीसगढ़ CG Vyapam की तरफ से 880 पदों पर निकली भर्ती के लिए आज आवेदन करने का Last Date है। आवेदक बिना देर किए जल्द आवेदन करें ताकि मौका हाथ से जाने ना पाये।
पढ़ें :- श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा घूसखोरी का मामला सामने आया, पैसे ना देने पर आवेदन निरस्त करने का आरोप, आत्महत्या करने मजदूर विभाग की बिल्डिंग चढ़ गया
इन पदों में होंगी भर्ती
लेबोरेटरी अटेंडेंट— 430 पद
चपरासी—210 पद
गार्ड/वॉचमैन—210 पद
सफाईकर्मी—30 पद
कुल पद— 880 पद
इस दिन होंगी परीक्षा
बताते चले कि छत्तीसगढ़ व्यापम भर्ती के तहत आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा की तारीख 3 अगस्त को निर्धारित की गई है। परीक्षा में शामिल होने वाले आवेदक अपना एडमिट कार्ड 28 जुलाई से आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। इस भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह से लिखित परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
भर्ती के लिये योग्यता
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता पदानुसार निर्धारित की गई है। लेबोरेटरी अटेंडेंट पद के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना अनिवार्य है। जबकि चपरासी, वॉचमैन और सफाईकर्मी जैसे अन्य पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 5वीं पास निर्धारित की गई है।
भर्ती के लिये आयु सीमा
इस भर्ती के लिये आयु सीमा दी गई है। बतादें कि आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि एससी, एसटी, ओबीसी और अन्य आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है।
इस भर्ती के लिये सैलरी
इस भर्ती में चयनित आवेदकों को पदानुसार वेतनमान दिया जाएगा। लेबोरेटरी अटेंडेंट पद के लिए वेतन लेवल-3 के तहत ₹18,000 से ₹56,900 प्रतिमाह तक वेतन मिलेगा। वहीं, चपरासी, वॉचमैन और सफाईकर्मी पदों पर नियुक्त अभ्यर्थियों को वेतन लेवल-1 के अनुसार ₹15,600 से ₹49,400 प्रतिमाह तक वेतन दिया जाएगा। यह वेतनमान राज्य सरकार के नियमानुसार अन्य भत्तों सहित होगा।
पढ़ें :- कफ सिरप में पूरा माफिया तंत्र हावी है मुख्यमंत्री योगी की पूरी कैबिनेट हावी है, जहरीला सिरप पीला कर लोगों की हत्या की गयी
भर्ती आवेदन शुल्क
इसके भर्ती में आवेदन करते समय उम्मीदवारों को श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क देना होगा। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 350 रुपये, OBC वर्ग के लिए 250 रुपये और SC/ST/PH वर्ग के लिए 200 रुपये निर्धारित किया गया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा।
भर्ती के लिये कैसे करें आवेदन
सबसे पहले छत्तीसगढ़ व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर संबंधित भर्ती विज्ञापन (Notification) को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
अब “ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर Click करें।
जो भी जानकारी मांगी जाये जैसे नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता आदि सावधानीपूर्वक भरें। आवश्यक दस्तावेज (फोटो, सिग्नेचर, प्रमाण पत्र आदि) अपलोड करें। श्रेणी अनुसार आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें। आवेदन फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रख लें। यह लीजिये आप का आवेदन होगया अब फटाफट इसके परीक्षा की तैयारी करें।