Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. छत्तीसगढ़ः पेड़ों को बचाने के लिए ये भाई लगा रहे हैं भगवान शिव की तस्वीर,अनोखे तरीके की हो रही है चर्चा

छत्तीसगढ़ः पेड़ों को बचाने के लिए ये भाई लगा रहे हैं भगवान शिव की तस्वीर,अनोखे तरीके की हो रही है चर्चा

By अनूप कुमार 
Updated Date

बालोद: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के एक निवासी का पर्यावरण (Environment) के प्रति लगाव का अनूठा उदाहरण देखने को मिल रहा है। राज्य के बालोद जिले में रहने वाले इस भाई का पेड़ों के प्रति अगाध प्रेम इन दिनों चर्चा का विषय बना हुंआ है। ये हैं भाई वीरेंद्र सिंह, जिन्होंने पेड़ों को काटने से बचाने के लिए एक अनोखी मुहिम (unique campaign)  शुरू की है। वीरेंद्र सिंह पेड़ों को कटने से बचाने के लिए पड़ों पर भगवान शंकर (Lord Shankar) की तस्वीर चिपका रहे हैं। वीरेंद्र सिंह का कहना है कि विकास हम भी चाहते हैं, लेकिन पेड़ों की कीमत पर नहीं। दरअसल,जिले में मजह 8 किलोमीटर सड़क बनाने के लिए 2,900 पेड़ काटे (cutting  trees)    जाने हैं। इन्हें कटने से बचाने के लिए एक्टिविस्ट वीरेंद्र सिंह पेड़ों पर भगवान शिव की तस्वीर लगा रहे है।

पढ़ें :- ‘Her Skill Her Future’ पहल ने विधवा महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता बनाया

इस मुहिम में वीरेंद्र को स्थानीय लोंगो का समर्थन मिल रहा है। खबरों के अनुसार, वीरेंद्र ने कहाकि प्रशासन का कहना है कि इस प्रोजेक्ट के लिए केवल 2900 पेड़ काटे जाएंगे, लेकिन मुझे अंदेशा है कि 20,000 से ज्यादा पेड़ कट जाएंगे। पीडब्लूडी यहां पर आठ किलोमीटर लंबी सड़क बनाने वाली है। यह सड़क छत्तीसगढ़ के बलोद जिले में तरोड़ से दइहान तक जाएगी। इस बीच वीरेंद्र ने गांव के लोगों से भी पेड़ बचाने के अभियान में मदद देने की गुहार लगाई है।

वीरेंद्र सिंह का कहना है कि पृथ्वी को बचाने के लिए हमें पेड़ों को बचाना ही होगा। खबरों के अनुसार, वीरेंद्र ने बताया कि पेड़ों को काटने से बचाने के लिए पहले चिपको आंदोलन भी चलाया गया। उसके बाद जगह-जगह पोस्टर-बैनर भी लगाए गए। बाद में पेड़ों को रक्षासूत्र बांधा गया और अब पेड़ों पर भगवान शिव की फोटो लगाई जा रही है।

Advertisement