Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर सकते हैं ‘अयोध्या’ में मांस और शराब की बिक्री पर बैन!

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर सकते हैं ‘अयोध्या’ में मांस और शराब की बिक्री पर बैन!

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

भगवान राम की नगरी अयोध्या (Ayodhya) में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (yogi government) मांस (Meat) और शराब  (Liquor ) की बिक्री पर बैन लगा सकती है। हालंकि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीधे तौर पर यहां किसी प्रकार के बैन लगाने की बात नहीं कही है।

पढ़ें :- UP News: गोरखपुर में दिनदहाड़े डिलीवरी ब्वॉय की गोली मारकर हत्या से इलाके में दहशत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) बुधवार को अयोध्या दौरे के दौरान उन्होंने कहा था कि अयोध्या धर्मनगरी है।ऐसे में जनभावनाओं का सम्मान करते हुए यहां मांस (Meat) और मंदिरा (Liquor ) के उपयोग का निषेध होना चाहिए।

आपको बता दें कि अयोध्या में बहुत जोरों से राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अयोध्या (Ayodhya) को भारत की धार्मिक राजधानी बनाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि धर्मनगरी अयोध्या (Ayodhya) शहरी विकास का मॉडल होगी।

यहां चौबीस घंटे सातों दिन पानी उपलब्ध होगा। अयोध्या (Ayodhya) आने वाले हर श्रद्धालुओं को शांति, संतोष और आनंद के साथ वापस जाना चाहिए। कहा कि एनएच 27 बाइपास रे मोहबरा बाजार होते हुए टेढ़ी बाजार श्री राम जन्मभूमि  (Shri Ram Janmabhoomi) तक फोरलेन का 30 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। फोरलेन का 95 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रनवे का 84 फीसदी से अधिक काम पूरा हो चुका है।

पढ़ें :- भाजपा चुनावी गणित को समझे और आंदोलनकारी युवाओं की बात सुने, नहीं तो दहाई के अंक में सिमट जाएगी पार्टी : अखिलेश यादव
Advertisement