Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कॉल्विन ताल्लुकेदार्स कॉलेज में ‘लोलापलूजा कार्निवाल’ में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन

कॉल्विन ताल्लुकेदार्स कॉलेज में ‘लोलापलूजा कार्निवाल’ में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। कॉल्विन ताल्लुकेदार्स कॉलेज में ‘लोलापलूजा कार्निवाल’ बाल-मेला मनाया गया। इस बाल-मेला के मुख्य अतिथि राजा आनन्द सिंह, अध्यक्ष ब्रिटिश इण्डियन एसोसिएशन थे उन्होंने इस बाल मेला का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस स्वर्णिम अवसर पर प्रबन्धसमिति के सम्मानित सदस्य कुं.मनीषवर्धन सिंह, प्रबन्धक, कुंवर विनय कुमार सिंह, राय स्वरेश्वर बली, कुं. ध्यानपाल सिंह, वासुधेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य यूपी बोर्ड शाखा अनुपमा​ सिंह व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

पढ़ें :- Darbar Day : कॉल्विन तालुकेदार्स कॉलेज मैदान में ओल्ड बॉयज ने दिखाया जलवा,वर्तमान छात्रों को 145 रनों से हराया

इस सुअवसर पर रंगारंग कार्यक्रम हुए जिसमें बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया – श्लोक वाचन, नृत्य प्रतियोगिता, बेबी शो, फैंसी शो, रंगोली, पोस्टर मेकिंग, मेंहदी आर्ट, मदर्स रैम्प वॉक एवं अन्य प्रतियोगिताओं में छात्रों एवं छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर अभिभावकगण एवं अन्य विशिष्टगण उपस्थित रहे।

बेबी शो कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप 75,000 रुपये जिसमें प्रथम पुरस्कार 30000, द्वितीय पुरस्कार 25000 व तृतीय पुरस्कार 20000 रुपये अध्यक्ष, ब्रिटिश इण्डियन एसोशिएशन राजा आनन्द सिंह ने प्रदान किया। लकी ड्रा का आयोजन किया गया जिसमें प्रबन्ध समिति के सदस्यों व प्रधानाचार्य के द्वारा विभिन्न पुरस्कार वितरित किये गये। कार्यक्रम के अन्त में डॉ. संगीता चौहान हेडमिस्ट्रेस ने धन्यवाद दिया। यह जानकारी प्रधानाचार्य सच्चिदानंद सिंह ने दी।

पढ़ें :- UP Legislature Session : गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर यूपी विधानसभा में हंगामा, सपा विधायकों ने जमकर की नारेबाजी

Advertisement