नई दिल्ली। एआईएमआईएम चीफ (AIMIM Chief) असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi ) ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हमारी राष्ट्रीय सीमाओं की रक्षा करने में असमर्थ है। यही मौलिक जिम्मेदारी है जिसके लिए इसे चुना गया है। यह अर्थव्यवस्था का प्रबंधन भी नहीं कर सकता है जो कि मंदी में है। और सामाजिक रूप से यह भारत को तबाह करने के मिशन पर है।
पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज
This government has no dozers to send there. It doesn’t even have the courage to name China. We have a PM sahab whose 56 inch chest goes missing as Chinese soldiers remain on our territory in Ladakh.https://t.co/4gKFMY7kx7
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) May 24, 2022
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मोदी सरकार के पास वहां भेजने के लिए डोजर नहीं है। इसमें चीन का नाम लेने की भी हिम्मत नहीं है। हमारे पास एक पीएम साहब हैं जिनका 56 इंच का सीना गायब हो गया है क्योंकि चीनी सैनिक लद्दाख में हमारे क्षेत्र में रहते हैं।
पढ़ें :- Indecent Comment Case : पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, आजम खान और एसटी हसन भी हैं आरोपी
We can’t be silent spectators as India is weakened ,destroyed by this Hindutva ideological project. Our fight is for a strong inclusive India where rights of all Indians are secured &constitutional values paramount. It is a fight for justice – for liberty, equality and fraternity
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) May 24, 2022
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम मूक दर्शक नहीं बन सकते क्योंकि भारत इस हिंदुत्व वैचारिक परियोजना से कमजोर, नष्ट हो गया है। हमारी लड़ाई एक मजबूत समावेशी भारत के लिए है जहां सभी भारतीयों के अधिकार सुरक्षित हैं और संवैधानिक मूल्य सर्वोपरि हैं। यह न्याय की लड़ाई है – स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के लिए।