पढ़ें :- Airtel Network Down : यूजर्स परेशान, काम नहीं कर रहीं ब्रॉडबैंड और मोबाइल सेवाएं
एनवीडिया का मार्केट कैप(Nvidia’s market cap) 5 नवंबर को लगभग 3 फीसदी बढ़कर 3.43 लाख करोड़ डॉलर (लगभग 76.50 लाख करोड़ रुपये) के साथ बंद हुआ, जो एपेल के 3.40 लाख करोड़ डॉलर से आगे है।
दूसरी तरफ माइक्रोसॉफ्ट(Microsoft) 3.1 लाख करोड़ डॉलर के मार्केट कैप के साथ तीसरे स्थान पर रही है।
चिप बाजार में दबदबा बनाए रखने, ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट्स और GPU से विकास दर बनाए रखने के कारण एनवीडिया को प्रमुख निवेश विकल्प बना दिया।
आपको बता दें कि एनवीडिया के सीईओ जेन्सन हुआंग (Nvidia CEO Jensen Huang) की कंपनी ने पहली बार जून में एप्पल को पछाड़ा था। खबरों के अनुसार, हुआंग ने बताया कि उनकी ‘हॉपर’ चिप्स (‘Hopper’ Chips) की मांग बनी हुई है और आगामी ‘ब्लैकवेल’ चिप्स को लेकर भी काफी उत्साह है। उन्होंने कहा कि डेटा सेंटर में एआई और तेज कंप्यूटिंग तकनीक(fast computing technology) के लिए बड़े स्तर पर अपग्रेड हो रहे हैं, जिसके चलते कंपनी की कमाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है।