पटना। जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार (National President Nitish Kumar) के एनडीए (NDA) से अलग होकर महागठबंधन के रथ पर सवार होते ही भाजपा (BJP)को बिहार में बड़ा झटका लगा था। नीतीश ने मिले झटकों की काफी हद तक भरपाई करने के लिए बीजेपी (BJP) रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) के बेटे चिराग पासवान (Chirag Paswan) को साधने की कोशिश में जुट गई है। बीजेपी (BJP) पुराने सहयोगी होने की वजह से चिराग को एनडीए (NDA) में आने से कोई परहेज नहीं है, लेकिन कुछ शर्तें थीं। जिसमें से भाजपा ने चिराग पासवान (Chirag Paswan) की अधिकतर शर्तों को मान लिया है।
पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई? साझा किया वीडियो
सबसे बड़ी शर्त चिराग के चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Union Minister Pashupati Kumar Paras) को एनडीए (NDA) से बाहर का रास्ता दिखाने की थी। इस पर कम ही संभावना है कि भाजपा मानें, क्योंकि पशुपति के साथ चार और सांसद है। अगर रामविलास का परिवार अलग-अलग होकर लोकसभा में लड़ता है तो एनडीए (NDA) को ज्यादा फायदा नहीं होगा। भाजपा चिराग को इस पर मना सकती है। हालांकि, इस पर बात बनी है या नहीं, दोनों तरफ की सीनियर लीडरशिप इस पर कुछ नहीं बोल रही है।
बिहार के बदले राजनीतिक घटनाक्रम का सबसे ज्यादा फायदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को भगवान राम और खुद को उनका हनुमान बताने वाले सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) को मिलता नजर आ रहा है। पाटी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चिराग पासवान (Chirag Paswan) को केंद्रीय मंत्रिमंडल (Central Cabinet) में शामिल करने को लेकर बातचीत फाइनल हो चुकी है। धार्मिक मान्यताओं के तहत भादो और पितृपक्ष में कोई शुभ काम नहीं होता। इसलिए संभवतः वह अक्टूबर में वह शपथ ले सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो रामविलास के निधन के 2 साल बाद (8 अक्टूबर 2020) चिराग उनके वारिस के रूप में केंद्रीय मंत्रिमंडल (Central Cabinet) में शामिल होंगे।
हालांकि, इस मामले में बिहार के भाजपा नेताओं ने कहा कि यह पूरा मामला केंद्रीय नेतृत्व का है, लेकिन लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) यानी रामविलास की पार्टी की तरफ से चिराग की होने वाली ताजपोशी की खबर पर मुहर लगाई है।
निश्चित तौर पर सामने आएगी खुशखबरी
लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) के प्रदेश प्रवक्ता प्रोफेसर विनित सिंह (State Spokesperson Professor Vinit Singh) ने कहा कि चिराग पासवान(Chirag Paswan) के केंद्रीय मंत्रिमंडल (Central Cabinet) में शामिल होने की खबर में पूरा दम है। बस सही समय का इंतजार है। अभी भादो का महीना चल रहा है। फिर पितृपक्ष (Pitru Paksha) की शुरुआत हो जाएगी। इसके बाद निश्चित तौर पर खुशखबरी आएगी। इसकी जानकारी फिर आधिकारिक तौर पर सबको दी जाएगी।