नई दिल्ली। पूरी दुनिया में आज क्रिसमस का त्योहार (Christmas) धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर ईसाई समुदाय (Christian Community) के लोगों से मुलाकात की। इस समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि ईसाई समुदाय (Christian Community) के साथ मेरा पुराना और आत्मीय नाता रहा है। गुजरात के मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए मैं ईसाई समुदाय (Christian Community) और उनके लीडर्स से अक्सर मिलता रहता था। पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि ईसाई समुदाय (Christian Community) ने समाज को दिशा देने में अहम भूमिका निभाई है। जीसस ने एक बेहतर समाज की स्थापना की।
पढ़ें :- भाजपा के दिग्गज नेताओं की शिकायत पर भारी है मुकेश श्रीवास्तव का रसूख, NRHM के आरोपी का स्वास्थ्य विभाग में कायम है जलवा
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत खुशी का अवसर है कि यह कार्यक्रम मेरे आवास पर हुआ है। कुछ साल पहले मुझे पोप से मिलने का सौभाग्य मिला था, जो कि मेरे लिए बहुत ही यादगार पल था। पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि ईसाई समुदाय (Christian Community) में स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई थी। गांधी जी ने स्वयं बताया था कि असहयोग आंदोलन की परिकल्पना सेंट स्टीफन कॉलेज के प्रिंसिपल सुशील कुमार रुद्र की छत्रछाया में रची गई थी। समाज सेवा में ईसाई समुदाय बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है। आपका समुदाय वंचितों और गरीबों की सेवा में हमेशा आगे रहता है। शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में आज भी ईसाई समुदाय के संस्थान महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
जीसस के शब्द हमें दिखा रहे हैं रास्ता
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि क्रिसमस वो दिन है जब हम जीसस के जन्म को सेलिब्रेट करते हैं। यह दिन उनके जीवन को याद करने का अवसर है। जीसस ने एक ऐसा समाज बनाने के लिए काम किया जिसमें सबके लिए न्याय हो और जो समाज समावेशी हो। हमारे देश के विकास में यही मूल्य एक ग्लाइडिंग लाइट की तरह हमें रास्ता दिखा रहे हैं।
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि पवित्र बाइबल में कहा गया है कि ईश्वर ने हमें जो भी उपहार और सामर्थ्य दिया गया है उसका उपयोग हम दूसरों की सेवा करें। बाइबल में सत्य को बहुत महत्व दिया गया है। कहा गया है कि सत्य ही हमें मुक्ति का मार्ग दिखाएगा। हम अपने साझा मूल्यों और विरासत पर फोकस करके एक साथ आगे बढ़ सकते हैं।
पढ़ें :- NRHM घोटाले के आरोपी मुकेश श्रीवास्तव की फर्मों को बजट का मिलता है 40 प्रतिशत, वित्त नियंत्रक शिवेंद्र मिश्रा दवा माफिया पर मेहरबान
व्यक्ति की गरिमा को पहुंचाती है चोट गरीबी : पीएम मोदी
उन्होंने आगे कहा कि पोप ने अपने एक क्रिसमस एड्रेस में ईसा मसीह से प्रार्थना की थी कि जो लोग गरीबी खत्म करने में जुटे हैं उन्हें उनका आशीर्वाद मिले। वो मानते हैं कि गरीबी व्यक्ति की गरिमा को चोट पहुंचाती है। पोप के इन शब्दों में उसी की भावना की झलक है जो विकास के लिए हमारा मंत्र है। हमारा मंत्र है सबका साथ सबका विकास। सत्ता के तौर पर हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि विकास का फायदा व्यक्ति तक पहुंचे और कोई इससे अछूता न रहे।
हम ये विचार करें कि कैसे हम आने वाली पीढ़ियों को एक बेहतर प्लेनेट का उपहार दे सकते हैं?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “हमारा मंत्र है – सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास। सरकार के तौर पर हम ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि विकास का फायदा हर किसी तक पहुंचे और कोई इससे अछूता न रहे। ईसाई समुदाय (Christian Community) के लोगों तक विशेषकर गरीब और वंचितों तक भी आज देश में हो रहे विकास का लाभ पहुंच रहा है। इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि क्रिसमस पर गिफ्ट देने की परंपरा है। इसलिए इस अवसर पर हम ये विचार करें कि कैसे हम आने वाली पीढ़ियों को एक बेहतर प्लेनेट का उपहार दे सकते हैं?