Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Cloud Burst in Kullu : कुल्लू में बादल फटने से मची तबाही, एक युवक की मौत, काइस और न्योली में बही गाड़ियां

Cloud Burst in Kullu : कुल्लू में बादल फटने से मची तबाही, एक युवक की मौत, काइस और न्योली में बही गाड़ियां

By संतोष सिंह 
Updated Date

कुल्लू । हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू जनपद (Kullu District) के काइस और न्योली में सोमवार को बादल फटा है। बादल फटने से भयंकर बाढ़ आ गई और इलाके में अफरा तफरी मच गई। जानकारी मिल रही है कि एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए हैं। वहीं बाढ़ में कई गाड़ियां भी बह गई हैं।  बादल शर्मा  (Badal Sharma)फटने से सड़क किनारे बोलेरो कैंपर गाड़ी बह गई और इसमें सो रहे युवक बादल शर्मा (28) की मौत हो गई। बादल कुल्लू के ही चंसारी गांव (Chansari Village) का रहने वाला था।

पढ़ें :- हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सभी यूनिट को तत्काल प्रभाव से किया गया भंग, जानिए इसके पीछे का कारण

 

कुल्लू के सेऊबाग में बीती रात को 41 एमएम बारिश हुई है। घाटी में लगातार लैंडस्लाइड का खतरा बना हुआ है। प्रदेश में सोमवार के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कसोल मार्ग अब भी बंद है। जानकारी के अनुसार, रात तीन बजे की यह घटना है। अचानक रायसन के काईस गांव में कोटा नाले में फ्लेश फ्लड आ गया। इस दौरान गांव में अफरातफरी मच गई। लोग घर छोड़कर भागे।

जानकारी के मुताबिक देर रात करीब ढाई बजे कूल्लू जनपद के काइस और न्योली इलाके में बादल फट गया, जिससे अचानक बाढ़ आ गई। रात को लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। इसके अलावा एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल बताया जा रहे हैं। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है। इसके अलावा 9 गाड़ियां पानी मं बह गई हैं।

राज्य आपदा प्रबंधन ने जारी की सूचना

पढ़ें :- HP Assembly Monsoon Session : राज्य विधानसभा के इतिहास में पहली बार इतना लंबा चला मानसून सत्र

राज्य आपदा प्रबंधन (State Disaster Management) की ओर से जारी की गई सूचना के मुताबिक काइस और न्योली गांव में बादल फट गया है। घटना में बरी पदार तहसील के चंसारी गांव के बादल शर्मा (Badal Sharma) की मौत हो गई है, जबकि खेम चंद गांव बड़ोगी, सुरेश शर्मा और कपिल गांव चंसारी तीन लोगो घायल हो गये हैं। घायलों में दो की हालत ज्यादा गंभीर है। उन्होने कहा कि मौके पर पुलिस टीम रवाना हुई थी, लेकिन नेशनल हाइवे पर मलबा जमा हो जाने के कारण मार्ग बाधित हो गया है। मलबा हटाने के लिए जेसीबी भेजी गई है।

बता दें कि इससे पहले रविवार (16 जुलाई) को कुल्लू जनपद (Kullu District)  के लगघाटी की मानगढ़ पंचायत के गोरुडुग समेत चार गांवों में बारिश को बाद खूब तबाही मची थी। सरवरी खड्ड का जलस्तर बढ़ जाने से कई दुकानों व बस अड्डे खाली करवाया गया था। जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)  के मंडी शहर के कई इलाकों में आज भी जोरदार बारिश हुई है। मौसम विभाग (Weather Department)ने राज्य में 18 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।

Advertisement