CM Arvind Kejriwal : दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले (Liquor Scam Case) में सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने सोमवार एक बार फिर ईडी (ED) के सामने पेश होने से इनकार कर दिया है। हालांकि, इस मामले में सीएम केजरीवाल ईडी के सवालों के जवाब देने को तैयार हो गए हैं और उन्होंने इसके लिए 12 मार्च के बाद की कोई तारीख मांगी है। साथ ही उन्होंने पूछताछ के लिए जांच एजेंसी के सामने एक शर्त भी रखी है।
पढ़ें :- दिल्ली शराब नीति मामले में केजरीवाल एक बार फिर मुसीबत में; एलजी ने ईडी को केस चलाने की दी अनुमति
दरअसल, ईडी (ED) ने कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को कई बार समन भेजकर पूछताछ के बुलाया, लेकिन वह हर बार समन को गैर-कानूनी बताकर पेश नहीं हुए। ईडी ने 27 फरवरी को 8वां समन भेजकर 4 मार्च को पेश होने के लिए कहा था। जिसको लेकर सीएम केजरीवाल ने अपना जवाब भेजा है। आम आदमी पार्टी (AAP) के मुताबिक, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को जवाब भेजा है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि समन गैरकानूनी है, लेकिन फिर भी वह जवाब देने को तैयार हैं। अरविंद केजरीवाल ने ईडी से 12 मार्च के बाद की तारीख मांगी है। उसके बाद केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई में शामिल होंगे।
इससे पहले सीएम केजरीवाल ने ईडी के 22 फरवरी को भेजे गए सातवें नोटिस को भी नजर अंदाज कर दिया था। इस दौरान उन्होंने ईडी को कोर्ट के फैसले का इंतजार करने की सलाह दी थी। केजरीवाल ने कहा था कि अगर कोर्ट इस संबंध में आदेश देगी तो वह ईडी के समक्ष पेश होंगे। बता दें कि कथित शराब घोटाले में पूछताछ के लिए कई बार समन भेजे जाने के बाद भी केजरीवाल के पेश नहीं होने को लेकर इस बारे में कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर कोर्ट ने केजरीवाल को 16 मार्च को उसके समक्ष पेश होने का निर्देश दिया है।