Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. CM Arvind Kejriwal को तिहाड़ जेल में पहली बार दी गई इन्सुलिन, इतना पहुंचा था शुगर लेवल

CM Arvind Kejriwal को तिहाड़ जेल में पहली बार दी गई इन्सुलिन, इतना पहुंचा था शुगर लेवल

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को मंगलवार को तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में इन्सुलिन (Insulin) दी गई। केजरीवाल का शुगर लेवल (Sugar Level) लगातार हाई हो रहा था। जो 320 तक पहुंच गया था। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की गिरफ्तारी के बाद पहली बार इन्सुलिन (Insulin) दी गई। तिहाड़ के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि केजरीवाल को बीती शाम 7 बजे के बाद इंसुलिन (Insulin) की दो खुराक दी गई थी।

पढ़ें :- नजफगढ़ से विधायक कैलाश गहलोत ने थामा भाजपा झंडा , मनोहर लाल खट्टर ने दिलाई सदस्यता

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के स्वास्थ्य पर तिहाड़ जेल (Tihar Jail)  के महानिदेशक (जेल) संजय बेनीवाल (Director General (Prisons) Sanjay Beniwal) ने कहा कि खाना हमारे यहां समय पर दिया जाता है। अदालत आदेश के चलते इन्हें घर से खाना आता है। जिसकी जांच में 5 से 7 मिनट का समय लगता है। हमारे यहां लगभग 900-1000 कैदियों को मधुमेह है। हम जिनका प्रबंधन कर रहे हैं। मेरे लिए ये मुद्दे नहीं है। लेकिन अगर लोग राजनीति के लिए ऐसे मुद्दे उठा रहे हैं, मुझे इसमें शामिल नहीं होना है।

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)  के जेल अधीक्षक को लिखे पत्र पर उन्होंने कहा कि जेल में 20,000 लोग हैं, हर किसी के कुछ समस्याएं हैं। हमें उनके निवारण की भी व्यवस्था करनी होगी। हर जेल में एक विजिटिंग जज होते हैं, जो स्वास्थ्य संबंधी जरूरतें, साफ-सफाई और कानूनी समाधान तक पहुंच आदि पर नजर रखते हैं। वे कैदियों की शिकायतें भी सुनते हैं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने तिहाड़ जेल (Tihar Jail)  के अधीक्षक को चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने जेल प्रशासन पर गलत बयान देने का आरोप लगाया है। तिहाड़ प्रशासन (Tihar Administration) का पहला बयान ‘अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)  ने इंसुलिन (Insulin) का मुद्दा कभी नहीं उठाया’ यह सरासर गलत है।

उन्होंने कहा कि वह पिछले 10 दिन से लगातार इंसुलिन का मुद्दा उठा रहे हैं। जब भी कोई डॉक्टर देखने आया, तो उन्हें बताया कि उनका शुगर लेवल (Sugar Level) बहुत हाई है। मैंने ग्लूको-मीटर की रीडिंग दिखाकर बताया कि दिन में तीन बार पीक आती है और शुगर लेवल (Sugar Level)  250-320 के बीच जाता है। मैंने बताया कि फास्टिंग का शुगर लेवल (Sugar Level) रोज 160-200 पर है। मैंने रोज इंसुलिन (Insulin)  की मांग की है। लेकिन यह झूठा बयान कैसे दे सकते हैं कि केजरीवाल ने कभी इंसुलिन (Insulin)  का मुद्दा नहीं उठाया।

पढ़ें :- आप विधायक अमानतुल्ला खान की जमानत ने पीएम मोदी के झूठ को एक बार फिर उजागर कर दिया : संजय सिंह

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज (Delhi Health Minister Saurabh Bhardwaj) ने सीएम केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर कहा कि बीते 23 दिनों से अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)  तिहाड़ जेल (Tihar Jail)  में हैं। उनका शुगर लेवल (Sugar Level) 300 लेवल पार हो गया।  जिसे वह बार-बार बता रहे हैं। लेकिन इंसुलिन (Insulin) नहीं दिया गया।

कहा गया था कि उन्हें इंसुलिन (Insulin) की जरूरत नहीं है, लेकिन अब यह दिया गया है कि तिहाड़ जेल (Tihar Jail)  का हर कैदी बराबर है। आगे कहा कि अब भाजपा हमें बताए कि अगर हर कैदी बराबर है तो ऐसा करो वे इंसुलिन (Insulin) के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाते हैं? क्या कोई कैदी बीमार पड़ने पर इलाज के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाता है। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को मुसीबत में डालने के लिए जानबूझकर साजिशों के जरिए उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है। आज भाजपा और केंद्र सरकार पूरी तरह से बेनकाब हो गई है। कोर्ट के आदेश के बाद जब एम्स के विशेषज्ञ ने उन्हें देखा तो इंसुलिन दिया गया।

Advertisement