Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम धामी ने अधिकारियों की लगाई क्लास, सड़कों को लेकर दिया यह बड़ा निर्देश

सीएम धामी ने अधिकारियों की लगाई क्लास, सड़कों को लेकर दिया यह बड़ा निर्देश

By प्रिया सिंह 
Updated Date

उत्तराखंड: आगामी चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियांं जनकर रेैलियां जनसभाएं कर रही है। लोगों को अपनी तरफ लुभाने के लिए लोगों को तरह-तरह के आश्वासन दे रही है। इसी क्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर राज्य की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का निर्देश दिया है। उन्होंने सचिवालय में हुई बैठक में यह निर्देश दिए। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार धामी ने कहा कि जनता को सुगम और सुरक्षित यात्रा का अधिकार है लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखना राज्य सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

पढ़ें :- हमको EVM से नहीं बैलेट पेपर से चुनाव चाहिए, इसके लिए चलाएंगे देशव्यापी अभियान...मल्लिकार्जुन खरगे

बताया जा रहा है कि धामी ने अधिकारियों से पूछा राज्य की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए संबंधित विभागों द्वारा अब तक कितना काम किया गया है..? कितनी सड़कों की मरम्मत की गई? कितना काम बाकी है? तुरंत एक सप्ताह के भीतर मुख्यमंत्री को सारी जानकारी दें।

पढ़ें :- Rajya Sabha Bye-Election : राज्यसभा की 6 सीटों पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान; इन राज्यों में खाली हुई थी सीटें

मख्यमंत्री ने निर्देश जारी करते हुए जल्द दी रिपोर्ट मांगी है।

Advertisement