उत्तराखंड: आगामी चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियांं जनकर रेैलियां जनसभाएं कर रही है। लोगों को अपनी तरफ लुभाने के लिए लोगों को तरह-तरह के आश्वासन दे रही है। इसी क्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर राज्य की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का निर्देश दिया है। उन्होंने सचिवालय में हुई बैठक में यह निर्देश दिए। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार धामी ने कहा कि जनता को सुगम और सुरक्षित यात्रा का अधिकार है लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखना राज्य सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है।
पढ़ें :- हमको EVM से नहीं बैलेट पेपर से चुनाव चाहिए, इसके लिए चलाएंगे देशव्यापी अभियान...मल्लिकार्जुन खरगे
आज सचिवालय में आयोजित बैठक में हरिद्वार विशिष्ट कॉरिडोर, पिथौरागढ़ एयरपोर्ट के संचालन, मानसखंड कॉरिडोर, रामनगर-रानीखेत सड़क मार्ग, मां पूर्णागिरि धाम में संचालित विकास कार्यों की जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। pic.twitter.com/q17IoNia8N
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 25, 2022
बताया जा रहा है कि धामी ने अधिकारियों से पूछा राज्य की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए संबंधित विभागों द्वारा अब तक कितना काम किया गया है..? कितनी सड़कों की मरम्मत की गई? कितना काम बाकी है? तुरंत एक सप्ताह के भीतर मुख्यमंत्री को सारी जानकारी दें।
पढ़ें :- Rajya Sabha Bye-Election : राज्यसभा की 6 सीटों पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान; इन राज्यों में खाली हुई थी सीटें
मख्यमंत्री ने निर्देश जारी करते हुए जल्द दी रिपोर्ट मांगी है।