उत्तराखंड: आगामी चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियांं जनकर रेैलियां जनसभाएं कर रही है। लोगों को अपनी तरफ लुभाने के लिए लोगों को तरह-तरह के आश्वासन दे रही है। इसी क्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर राज्य की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का निर्देश दिया है। उन्होंने सचिवालय में हुई बैठक में यह निर्देश दिए। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार धामी ने कहा कि जनता को सुगम और सुरक्षित यात्रा का अधिकार है लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखना राज्य सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है।
पढ़ें :- Video-दिल्ली भाजपा की पूर्व प्रवक्ता ने पार्टी नेताओं पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- यहां सिर्फ औरतों को किया जाता है अपमानित
आज सचिवालय में आयोजित बैठक में हरिद्वार विशिष्ट कॉरिडोर, पिथौरागढ़ एयरपोर्ट के संचालन, मानसखंड कॉरिडोर, रामनगर-रानीखेत सड़क मार्ग, मां पूर्णागिरि धाम में संचालित विकास कार्यों की जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। pic.twitter.com/q17IoNia8N
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 25, 2022
बताया जा रहा है कि धामी ने अधिकारियों से पूछा राज्य की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए संबंधित विभागों द्वारा अब तक कितना काम किया गया है..? कितनी सड़कों की मरम्मत की गई? कितना काम बाकी है? तुरंत एक सप्ताह के भीतर मुख्यमंत्री को सारी जानकारी दें।
पढ़ें :- तेजस्वी यादव ने मोहन भागवत के बयान पर साधा निशाना, कहा-RSS प्रमुख ने स्वतंत्रता सेनानियों का किया घोर अपमान
मख्यमंत्री ने निर्देश जारी करते हुए जल्द दी रिपोर्ट मांगी है।