Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. CM Kejriwal ED 4th Summons : सीएम केजरीवाल को ईडी ने भेजा चौथा समन, पूछताछ के लिए इस दिन बुलाया

CM Kejriwal ED 4th Summons : सीएम केजरीवाल को ईडी ने भेजा चौथा समन, पूछताछ के लिए इस दिन बुलाया

By Abhimanyu 
Updated Date

CM Kejriwal ED 4th Summons: दिल्‍ली में कथित शराब घोटाले केस (Liquor Scam Case) में ईडी (ED) ने सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को एक और समन (Summons) भेजा है, यह केंद्रीय जांच एजेंसी की ओर से सीएम को भेजा गया चौथा समन है। इससे पहले दिये नोटिस पर सीएम केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे। उन्होंने समन को गैरकानूनी बताया था।

पढ़ें :- केजरीवाल ने किया 'डॉ. अंबेडकर छात्रवृत्ति की घोषणा', कहा-जो दलित छात्र विदेश में पढ़ना चाहते हैं उनका सारा खर्चा उठाएगी हमारी सरकार

जानकारी के मुताबिक, ईडी ने चौथा समन भेजकर सीएम केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को 18 जनवरी 2024 को पूछताछ के लिए बुलाया है। इस दिल्ली के सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेताओं का कहना है कि दिल्ली का कथित शराब घोटाला फर्जी है। अगर ईडी सीएम अरविंद केजरीवाल को ‘वैध’ समन भेजेगा, तो वह उसके साथ सहयोग करेंगे।

इससे पहले आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम केजरीवाल तीसरे समन पर ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए और उन्होंने समन को ‘अवैध’ और ‘राजनीति से प्रेरित’ बताया था। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकने के लिए गिरफ्तार करना चाहती है। तीसरे समन से पहले भी 2 नवंबर और 21 दिसंबर 2023 को सीएम ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे।

Advertisement