Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. बिहार में विपक्षी नेताओं की बैठक से पहले सीएम केजरीवाल ने उठाई यह मांग

बिहार में विपक्षी नेताओं की बैठक से पहले सीएम केजरीवाल ने उठाई यह मांग

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में विपक्षी पार्टियां 23 जून को अपनी ताकत दिखाएंगे। एक मंच पर विपक्ष के सभी दिग्गज नेता नजर आएंगे। इन सबके बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विपक्षी पार्टियों का एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश का जिक्र करते हुए उसे अध्यादेश को संसद में हराने पर सबसे पहले चर्चा होनी चाहिए।

पढ़ें :- Good News : छठ पूजा पर बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, रेलवे ने चलाई 15 स्पेशल ट्रेनें, चेक करें लिस्ट

उन्होंने कहा है कि, दिल्ली का अध्यादेश एक प्रयोग है। यह सफल हुआ तो केंद्र सरकार गैर भाजपा राज्यों के लिए ऐसे ही अध्यादेश लाकर कंकरेंट लिस्ट के विषयों से राज्य सरकार का अधिकार छीन लेगी। अध्यादेश लागू होने पर दिल्ली से जनतंत्र खत्म हो जाएगा।

इसके साथ ही CM केजरीवाल ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि, केंद्र एलजी के माध्यम से सरकार को चलाना चाहती है। दिल्ली के बाद अन्य राज्यों से जनतंत्र खत्म किया जाएगा। वह दिन दूर नहीं जब पीएम 33 राज्यपालों और एलजी के माध्यम से सभी राज्य सरकारें चलाएंगे।

Advertisement