अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर रविवार अयोध्या पहुंचे हैं। यहां सीएम ने राम मंदिर की नींव खुदाई का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने मणिराम दास छावनी, मंहत नृत्यगोपालदास से भीा मुलाकात की है। वहीं, सीएम के इस दौरे को लेकर वहां पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दी गयी है।
पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'
इसके साथ ही भक्तों के लिए दर्शन को भी कुछ समय के लिए रोक दिया गया।हनुमानगढ़ी रामलला और कनक भवन जाने वाले रास्ते पूरी तरह बंद कर दिए गए हैं। पैदल आने-जाने पर भी रोक लगा दी गई है।
इसके पहले भी मुख्यमंत्री करीब 8 बार राम नगरी में आ चुके हैं, लेकिन इस तरह की सुरक्षा कभी नहीं दिखी। न ही भक्तों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं, मुख्यमंत्री का स्वयं का निर्देश होता था कि भक्तों के आवागमन और पूजा पाठ में कोई बाधा नहीं उत्पन्न होनी चाहिए।
बाहर से आने वाले श्रद्धालु सबसे ज्यादा परेशान हो रहे हैं। इस दौरान परेशान तमाम भक्तों ने दर्द बयां किया है। दर्शन को पहुंचे श्रद्धालु श्रीकांत शुक्ला ने बताया कि वे करीब 40 मिनट से टेढ़ी बाजार चौराहे पर खड़े हैं, जहां से उन्हें आगे नहीं जाने दिया जा रहा है।