लखनऊ। योगी सरकार अपने 20 लाख सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी सौगात लेकर आई हैं। सभी सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को गुरुवार से कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी।
पढ़ें :- नौतनवा में नष्ट किए चाइनीज लहसुन की मची लूट,खोद-खोदकर उठा ले गए लोग
जिसको लेकर योगी आदित्यनाथ गुरूवार को राजधानी लखनऊ के लोकभवन में पंडित दीन दयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना की शुरुआत करेंगे।
इस योजना को लेकर प्रदेश सरकार ने 10 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी है। अब हेल्थ कार्ड दिखाकर सरकारी कर्मी व उनके परिजन सरकारी अस्पताल व योजना से सम्बद्ध अस्पताल में मुफ्त इलाज करा सकेंगे।
बताया जा रहा है कि सरकार ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान इस योजना का वादा किया था। जिसके बाद से वह अपने दूसरे कार्यकाल में इस योजना को अपने 100 दिनों के एजेंडे में भी शामिल किया था। सीएम योगी इस योजना का शुभारंभ आज सुबह 11 बजे करेंगे। यह देश का पहला राज्य होगा जहां सरकारी कर्मचारियों, पेंशनरों और उनके परिवारजनों को कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी।