Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अयोध्‍या में CM योगी: औचक निरीक्षण करने अस्‍पताल पहुंचे मुख्यमंत्री, मरीजों से पूछा-सब ठीक है न

अयोध्‍या में CM योगी: औचक निरीक्षण करने अस्‍पताल पहुंचे मुख्यमंत्री, मरीजों से पूछा-सब ठीक है न

By प्रिन्स राज 
Updated Date

अयोध्‍या। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या के टेढ़ी बाजार स्थिति सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्‍होंने वहां मरीजों से बातचीत कर हाल-चाल जाना। बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव-2022 में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ आज दूसरी बार अयोध्‍या पहुंचे हैं। मुख्‍यमंत्री का हेलीकॉप्‍टर राम कथा पार्क में उतरा।

पढ़ें :- सीएम और विधायक का लोकार्पण सिलापट गायब करने वालो पर हुई कार्यवाही,मुकदमा दर्ज

वहां गार्ड ऑफ ऑनर के बाद मुख्‍यमंत्री ने रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन किए। मुख्‍यमंत्री को यूं अचानक अपने बीच देखकर अस्‍पताल में मौजूद मरीज और डॉक्‍टर हैरान रह गए। सीएम योगी ने एक छोटे से बच्‍चे को गोद में लेकर दुलारा। कुछ अन्‍य बच्‍चों से भी बात की। मुख्‍यमंत्री ने डॉक्‍टरों से भी अस्‍पताल में उपलब्‍ध सुविधाओं, दवाइयों और इलाज की स्थितियों के बारे में जानकारी ली।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का आज पूरे दिन का अयोध्‍या में रहने का कार्यक्रम है। अस्‍पताल के औचक निरीक्षण के बाद सीएम मलिन बस्‍ती में पहुंचे। यहां उन्‍होंने एक दलित परिवार के साथ भोजन किया। यह परिवार, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभार्थी है। शाम पांच बजे सीएम सर्किट हाउस में संतों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद सीएम गुप्‍तार घाट पर स्‍थापित महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

Advertisement