गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आयोजित 1,200 जोड़ों के विवाह समारोह में सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लोक-कल्याण के कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने के अभियान का ही एक हिस्सा है। इसी क्रम में आज ‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’ के अंतर्गत 1,200 जोड़ों के विवाह हेतु जनपद गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ और आशीर्वाद भी दिया।
पढ़ें :- Cough Syrup Syndicate Investigation : ED लग्जरी गाड़ियों की सीरीज 9777 और 1111 के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग और सरगना की तलाश में जुटी
'मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना' आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के लोक-कल्याण के कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने के अभियान का ही एक हिस्सा है।
इसी क्रम में आज 'मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना' के अंतर्गत 1,200 जोड़ों के विवाह हेतु जनपद गोरखपुर में आयोजित… pic.twitter.com/kf0mtQzXBs
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 27, 2025
पढ़ें :- BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन को पीएम मोदी ने दी बधाई, बताया 'वह कर्मठ कार्यकर्ता और मेहनती नेता...'
इस दौरान उन्होंने कहा कि, बेटी की बालिग होने पर उसके विवाह की चिंता ना करें। बेटी के जन्म से लेकर स्नातक तक कन्या सुमंगला योजना में 25000 रुपये की राशि दी जाएगी, उसके साथ ही बेटी के विवाह योग्य होने पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में उसके हाथ पीले भी कराए जाएंगे। हम सभी कन्यादान के लिए आते हैं।
बेटी को बचाना है तो उसको पढ़ाना होगा, उसको सशक्त करना होगा।
'मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना' के माध्यम से हम लोग प्रदेश में लगभग 24 लाख बालिकाओं को जन्म लेने से लेकर स्नातक तक ₹25 हजार का पैकेज उपलब्ध कराने का काम कर रहे हैं…: #UPCM @myogiadityanath
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 27, 2025
पढ़ें :- अभिनेत्री करीना कपूर बेटों के साथ मिलने पहुंची लेजेंडरी फुटबॉलर लियोनेल मेसी से
इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने मंडप पर पहुंचकर फूल भी बरसाए। जब सरकार अच्छी होती है तो विकास भी करती है, गरीब कल्याण के कार्यक्रमों को भी आगे बढ़ाती है। लोगों की समृद्धि का रास्ता भी प्रशस्त करती है। सुरक्षा का बेहतर माहौल भी बनाती है।