CM Yogi performed Rudra Abhishek and Havan Puja: आज (11 जुलाई) से पवित्र सावन माह की शुरुआत हो गयी है। सावन के पहले दिन, यूपी के सीएम और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक और हवन किया। भगवान शिव से सभी नागरिकों के स्वास्थ्य, सुख और समृद्धि की कामना की। यह अनुष्ठान पवित्र मंत्रों के साथ संपन्न हुआ और इसमें जल, दूध और मौसमी फलों के रस का भोग लगाया गया। जिससे सावन माह की आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण शुरुआत हुई।
पढ़ें :- भाजपा की आंधी को हितेंद्र ठाकुर ने रोका, BVA ने 71 सीटों पर जीत के साथ प्रचंड बहुमत हासिल कर फतह किया किला
सावन का पवित्र महीना शुक्रवार को प्रमुख तीर्थस्थलों पर भक्ति की अपार झलक के साथ शुरू हुआ, जहाँ हज़ारों भगवान शिव भक्त मंदिरों में पूजा-अर्चना और जलाभिषेक करने के लिए कतारों में खड़े दिखे। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “विश्वोद्भवस्थितिलयादिषु हेतुमेकं गौरीपतिं विदिततत्त्वमनन्तकीर्तिम्। मायाश्रयं विगतमायमचिन्त्यरूपं बोधस्वरूपममलं हि शिवं नमामि।। भगवान भोलेनाथ की आराधना को समर्पित पावन श्रावण मास की समस्त श्रद्धालुओं एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई! देवाधिदेव महादेव चराचर जगत का कल्याण करें, यही प्रार्थना है। ॐ नमः शिवाय!” पवित्र श्रावण मास के पहले दिन आज वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव के भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। वाराणसी के संभागीय आयुक्त ने श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की।
शान्ताकारं शिखरिशयनं नीलकण्ठं सुरेशं
विश्वाधारं स्फटिकसदृशं शुभ्रवर्णं शुभाङ्गम्।
गौरीकान्तं त्रितयनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यं
वन्दे शम्भुं भवभयहरं सर्वलोकैकनाथम्।।देवाधिदेव महादेव के प्रिय श्रावण मास के प्रथम दिवस के पावन अवसर पर आज @Gorakhnathmndr में विधि-विधान से रुद्राभिषेक… pic.twitter.com/3GwfuOXgbY
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 11, 2025
पढ़ें :- बीएमसी में भाजपा की बड़ी जीत, अमित शाह बोले-जनता का विश्वास सिर्फ और सिर्फ पीएम मोदी जी के नेतृत्व वाली NDA की विकासनीति पर
वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में, दिन की शुरुआत ‘मंगला आरती’ से हुई, जिसके बाद मंदिर के द्वार आम दर्शन के लिए खोल दिए गए। उत्साह से भरे भक्त, बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद पाने के लिए लंबी लेकिन व्यवस्थित कतारों में खड़े थे। मंदिर के बाहर एक भक्त ने कहा, “आज सावन का पहला दिन है और दर्शन बहुत अच्छे से हुए। व्यवस्थाएँ और सुविधाएँ उत्कृष्ट हैं। सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है और साफ़-सफ़ाई बहुत अच्छी है। सभी ने व्यवस्थित तरीके से प्रवेश किया।”