Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. CM Yogi बोले- पीएम मोदी ने तीन कृषि कानूनों को वापस लेकर किया ऐतिहासिक कार्य

CM Yogi बोले- पीएम मोदी ने तीन कृषि कानूनों को वापस लेकर किया ऐतिहासिक कार्य

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने तीन कृषि कानूनों (Three Agricultural Laws)  को वापस लिए जाने के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि एमएसपी (MSP) के सम्बन्ध में एक समिति के गठन के निर्णय का भी प्रदेश सरकार की ओर से स्वागत किया है।

पढ़ें :- हादसा:ईट भठ्ठे की दीवार ढहने से तीन मजदूरों की दबकर मौत, दो घायल:सभी आए थे झांरखंड से,Video

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अवगत हैं कि तीन कृषि कानूनों को लेकर कतिपय किसान संगठन आंदोलन कर रहे थे। गुरु पर्व के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री ने लोकतंत्र (Democracy) में संवाद की भाषा का इस्तेमाल करते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेकर जो ऐतिहासिक कार्य किया है, वह अभिनन्दनीय और स्वागत योग्य है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आरम्भ से ही एक बड़ा समुदाय ऐसा था, जो मानता था कि किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए इस प्रकार के कानून महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं, लेकिन उन सबके बावजूद जब कुछ लोग इससे संतुष्ट नहीं हुए, तब सरकार ने हर स्तर पर संवाद बनाने का प्रयास किया। लोकतंत्र (Democracy) के भाव का सम्मान करते हुए तीनों कृषि कानून (Three Agricultural Laws)  को वापस लिया।

Advertisement