CO Ziaul Haq Murder Case : प्रतापगढ़ जिले (Pratapgarh District) में कुंडा के सीओ रहे जियाउल हक हत्याकांड (CO Ziaul Haq Murder Case) की सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के निर्देश पर फिर से जांच करने बुधवार को सीबीआई टीम (CBI Team) पहुंची। घटना स्थल बलीपुर गांव का निरीक्षण कर दो लोगों से पूछताछ भी की। पांच सदस्यीय टीम सबसे पहले पुलिस लाइन पहुंचीं। इसके बाद कार से बलीपुर रवाना हुई। सूत्रों के अनुसार बलीपुर चौराहे पर पहुंची टीम के सदस्य कार से नीचे नहीं उतरे। क्योंकि चौराहे पर बुधवार को गांव की बाजार लगती है, जिससे वहां भारी भीड़ थी।
पढ़ें :- Pegasus Hacking Controversy : US कोर्ट ने NSO ग्रुप को सुनाई सजा, WhatsApp की बड़ी जीत
कार में बैठे-बैठे ही घटनास्थल देखा। करीब दो घंटे तक गांव में घूमने के बाद टीम ने गांव के ही दो लोगों से पूछताछ भी की। इसके बाद वापस हथिगवां थाने पहुंचकर कुछ जानकारी जुटाई। इसके बाद मुख्यालय लौट गई। हथिगवां के बलीपुर में 2 मार्च 2013 को प्रधान नन्हें यादव उसके भाई सुरेश यादव और कुंडा सीओ जियाउल हक हत्याकांड (CO Ziaul Haq Murder Case) में दर्ज चार मुकदमों की सीबीआई ने एक साथ विवेचना करते हुए न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किए थे।
जांच के दौरान सीबीआई (CBI) ने आरोपी कुंडा विधायक राजा भैया, गुलशन यादव समेत उनके चार सहयोगियों के खिलाफ क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी। वर्ष 2014 में ट्रायल कोर्ट ने क्लोजर रिपोर्ट खारिज करते हुए जांच जारी रखने के लिए कहा था। इस आदेश पर बाद में हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी। इस आदेश को सीओ जियाउल (CO Ziaul Haq) की पत्नी परवीन आजाद ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में चुनौती दी थी। उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सीबीआई (CBI) को जांच जारी रखने के ट्रायल कोर्ट के निर्णय को बहाल कर दिया था।
पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल (Superintendent of Police Satpal Antil) ने बताया कि सीओ हत्याकांड (CO Murder Case) से जुड़े मामले की जांच करने के लिए सीबीआई टीम (CBI Team) आई है। वह अपने स्तर से जांच करेगी।
प्रयागराज में कैंप कार्यालय बनाने की रही चर्चा
पढ़ें :- हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीशों को महज 10 से 15 हजार रुपये मिलती है पेंशन, यह बेहद दयनीय स्थिति : सुप्रीम कोर्ट
सीओ जियाउल हत्याकांड (CO Ziaul Haq Murder Case) में राजा भैया व उनके सहयोगियों की भूमिका की जांच करने करने आई सीबीआई टीम (CBI Team) ने प्रयागराज में कैंप कार्यालय बनाएगी। इस बात की चर्चा पुलिस महकमे में होती रही।
पूर्व में जांच करने आई सीबीआई (CBI) ने कुंडा नगर पंचायत कार्यालय को अपना कैंप कार्यालय बनाया था। टीम आने के पहले ही कैंप कार्यालय में जांच से जुड़े सभी संसाधन मुहैया कराए गए थे। सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने पुलिस व जिला प्रशासन से किसी प्रकार का सहयोग अभी तक नहीं मांगा है।
बलीपुर से लेकर कुंडा तक गर्माया माहौल
सीबीआई (CBI) की दस्तक के साथ ही बलीपुर से लेकर कुंडा तक माहौल गर्मा उठा है। जैसे ही सीबीआई (CBI) के बलीपुर गांव में दस्तक देने की भनक लगी। उसके कुछ देर बाद ही बलीपुर चौराहे पर मौजूद लोगों की भीड़ खिसकने लगी।