Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Coal Scam: ईडी दफ्तर पहुंचे अभिषेक बनर्जी, बोले-जांच एजेंसी का करेंगे पूरा सहयोग

Coal Scam: ईडी दफ्तर पहुंचे अभिषेक बनर्जी, बोले-जांच एजेंसी का करेंगे पूरा सहयोग

By शिव मौर्या 
Updated Date

Coal Scam: कोयला घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग  (money laundering) के आरोपों में घिरे तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय पहुंच गए हैं। मीडिया ​से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि ईडी ने उन्हें नोटिस दिया था। उसी के आधार पर वो सोमवार ED के समक्ष पेश हुए हैं।

पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई? साझा किया वीडियो

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो केंद्रीय एजेंसी का जांच में पूरी तरह से सहयोग करेंगे। अभी ये साफ नहीं हो सका है कि अभिषेक बनर्जी से कितने बजे पूछताछ होगी। ईडी ने इससे पहले उनकी पत्नी को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया था।

हालांकि उन्होंने कोरोना महामारी का हवाला देते हुए अपने घर पर पूछताछ करने का अनुरोध किया था। अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप अगर कोई केंद्रीय एजेंसी किसी भी अवैध लेन-देन में उनकी संलिप्तता को साबित कर दे, तो वह खुद को फांसी पर लटक लेंगे।

इस दौरान उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव में मिली हार के बाद ये राजनीतिक बदला लिया जा रहा है। वहीं, इससे पहले ममता बनर्जी ने भी आरोप लगाया था कि विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद से ही भाजपा बदला लेने के लिए जांच एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है।

पढ़ें :- वीर सावरकर एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल उड़ानें शुरू, कुआलालंपुर से एयर एशिया की फ्लाइट की लैंडिंग
Advertisement