Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कोयंबटूर: PM ने तमिलनाडु को दी सौगातें, रखी कई परियोजनाओं की आधारशिला

कोयंबटूर: PM ने तमिलनाडु को दी सौगातें, रखी कई परियोजनाओं की आधारशिला

By Manali Rastogi 
Updated Date

कोयंबटूर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को तमिलनाडु के कोयंबटूर के कई सौगातें दिन. दरअसल, आज पीएम मोदी ने यहां कई इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं की आधारशिला रखी. वहीं, अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि भारत की इंडस्ट्री ग्रोथ में तमिलनाडु अहम भूमिका निभा रहा है.

पढ़ें :- UP Cabinet : योगी कैबिनेट ने उच्च शिक्षा को नई दिशा, लिए दो महत्वपूर्ण फैसले,एक और निजी विश्वविद्यालय को मिली मंजूरी
पढ़ें :- सपा की पुनर्मतदान की मांग साबित करती है कि उत्तर प्रदेश में खिल चुका है कमल : केशव मौर्य

अपनी बात को जारी रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि इंडस्ट्री ग्रोथ के लिए लगातार पावर सप्लाई मिलना जरूरी है. आज देश को 2 बड़े पावर प्रोजेक्ट मिल रहे हैं और एक और पावर प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी जा रही है. मैं अभी एक कार्यक्रम से आया हूं जहां विभिन्न क्षेत्रों के लिए कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई. इससे तमिलनाडु के लोगों को इज ऑफ लिविंग और गरिमा से जीने में मदद मिलेगी. केंद्र सरकार ने MSME सेक्टर के लिए कई कदम उठाए हैं।तमिलनाडु में 3.5 लाख MSME के लिए लगभग 14,000 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है.

Advertisement