लखनऊ। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर (Azad Adhikar Sena’s national president Amitabh Thakur) ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार (Media Advisor Mrityunjay Kumar) के खिलाफ यूपी के लोकायुक्त के समक्ष शिकायत प्रस्तुत किया है।
पढ़ें :- VIDEO: हिंदू युवक पर लोग बना रहे थे धर्मांतरण का दबाव, पुलिस से की कई बार शिकायत, मदद न मिलने पर फंदा लगा की आत्महत्या
शिकायत में उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार मृत्युंजय कुमार ने सीएम के मीडिया सलाहकार रहते हुए राजभवन कॉलोनी (Raj Bhawan Colony) के सरकारी निवास का पता देते हुए एमएसबी क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड (MSB Creations Private Limited) नामक कंपनी रजिस्टर करवाई, जिससे उन्होंने 4 अप्रैल 2018 को त्यागपत्र दे दिया, किंतु अभिलेखों के अनुसार आज भी इस कंपनी के लिए उन्हीं के ईमेल का प्रयोग हो रहा है।
इस दौरान इस कंपनी को भव्या ब्रॉडकास्ट प्राइवेट लिमिटेड (Bhavya Broadcast Private Limited) से 1.85 करोड रुपए व साइंस सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट (Science City Infra Project) से 3.29 करोड रुपए का लोन प्राप्त हुआ। साथ ही उन्हें सेंटिनल ब्रॉडकास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड नामक मीडिया कंपनी से भी 20 लाख रुपए का लोन प्राप्त हुआ। साथ ही भव्या ब्रॉडकास्ट (Bhavya Broadcast) के एक न्यूज़ चैनल को सूचना विभाग में पंजीकृत कराकर करोड़ों रुपए के विज्ञापन भी दिए गए।
अमिताभ ठाकुर ने शिकायत में कहा है कि हजारों निवेशकों से हजारों करोड़ रुपए ठगने वाले साइन सिटी पर लगभग 550 मुकदमे दर्ज हुए,लेकिन इन मुकदमों में उत्तर प्रदेश पुलिस ने बहुत ही ढीली विवेचना की, जिसके लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा बार-बार उन्हें फटकार लगाई गई। इतना ही नहीं शाइन सिटी में दिवंगत माफिया अतीक अहमद का पैसा लगने की बात भी सामने आई।
पढ़ें :- Video-महोबा में पानी और सड़क को लेकर हुए संग्राम ने खोली जल जीवन मिशन की पोल, बीजेपी विधायक बृज भूषण राजपूत, बोले-आपकी योजना है विफल
उन्होंने सीएम के मीडिया सलाहकार पर मेगा घोटाले में शामिल कंपनियों से 5 करोड़, उनके न्यूज़ चैनल को करोड़ों का विज्ञापन दिए जाने तथा एक मीडिया कंपनी से 20 लाख रुपए लोन लेने के आरोपों को प्रथमदृष्टया गंभीर भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ बताते हुए इनकी जांच कराए जाने की मांग की है।