Beetroot Halwa Recipe: सर्दियों के मौसम में चुकंदर बाजार में भारी मात्रा में उपलब्ध होता है| इसमें कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमारे सेहत के लिए काफी लाभकारी होते हैं |
पढ़ें :- Aate ka Samosa: शाम की चाय के साथ सर्व करें गर्मा गर्म गेहूं के आटे का समोसा, ये है इसकी बेहद आसान रेसिपी
आपको बता दें, जिसके कारण कई बार लोग इसे नहीं खाते है| आज हम आपको चुकंदर का हलवा बनाने की विधि के बारे में बताएंगे|
चुकंदर का हलवा बनाने की सामग्री
चुकंदर- 300 ग्राम
घी- 2 से 3 टेबल स्पून
पढ़ें :- Daliya ki idli: डायबिटीज के मरीजों के लिए ही नहीं सभी के लिए बेहद फायदेमंद होती है दलिया, ट्राई करें दलिया की इडली की रेसिपी
चीनी- 100 ग्राम
काजू- 10 से 12 (बारीक कटे हुए)
बादाम- 8 से 10 (बारीक कटे हुए)
दूध- 300 मि. ली.
किशमिश- 1 टेबल स्पून
पढ़ें :- Mithi Daliya: बच्चों को डेली ब्रेकफास्ट में दें एक कटोरी मीठी दलिया सेहत और स्वाद से होती है भरपूर, ये है बनाने का तरीका
इलायची- 5 से 6
चुकंदर का हलवा बनाने की विधि
सबसे पहले चुकन्दर को कद्दूकस कर लीजिए. अब एक पैन गरम करके इसमें 2 छोटी चम्मच घी डाल दीजिए. घी पिघलने पर इसमें कटे हुए बादाम और काजू डाल दीजिए और हल्का सा रंग बदलने तक भून-कर प्लेट में निकाल लीजिए.
पैन में 2 टेबल स्पून घी डाल दीजिए. घी के पिघलने पर कद्दूकस किया हुआ चुकन्दर डाल दीजिए. इसे धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए भून लीजिए. थोड़ा भूनने के बाद, इसमें दूध डालकर मिक्स कर दीजिए. इसे ढककर धीमी-मध्यम आंच पर पकने दीजिए| जब हलवा गाढ़ा हो जाए तो इससे से उतार लें आपका अंदर काला बनकर तैयार|