Haryana Election: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को हरियाणा के नरवाना, राई और असंध विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा जन-जन भाजपा की लोक-कल्याणकारी नीतियों के साथ है। साथ ही कांग्रेस-इनेलो, बसपा व आम आदमी पार्टी पर उन्होंने निशाना साधा।
पढ़ें :- सिपाही भर्ती परिणाम: सीएम योगी ने उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दी बधाई, कहा-यूपी निष्पक्षता और ईमानदारी के नित नए मानक स्थापित कर रहा
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, कांग्रेस हो या इनेलो…यह अपने परिवारवाद में इतने मस्त हैं कि कभी प्रभु श्री राम और प्रभु श्रीकृष्ण का अपमान करते हैं, कभी बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर का अपमान करते हैं। इनेलो का हरियाणा के बाहर कोई अस्तित्व नहीं है। कांग्रेस अपनी ‘विघटनकारी मानसिकता’ के लिए जानी जाती है।
कांग्रेस और इनेलो को वोट बैंक की चिंता है, उन्हें हिंदुओं की चिंता नहीं है… pic.twitter.com/TTwEo1dSIz
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 22, 2024
पढ़ें :- अमेरिका में अडानी के ख़िलाफ़ जो मामला सामने आया वह बेहद ही आश्चर्यजनक, बीजेपी वाले इनके साथ ही हैं खड़े: संजय सिंह
उन्होंने आगे कहा, वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा था, मेरी सरकार में समान रूप से एक सर्वसमावेशी विकास का कार्य होगा और यह सर्वसमावेशी विकास ही ‘रामराज्य’ की अवधारणा को पूर्ण करेगा। कांग्रेस और इनेलो को वोट बैंक की चिंता है, उन्हें हिंदुओं की चिंता नहीं है। इनेलो हो या कांग्रेस, यह न विकास कर सकते हैं, न आपको सुरक्षा दे सकते हैं, न आपकी आस्था का सम्मान कर सकते हैं। जब यह किसी लायक नहीं हैं, तो इनको वोट भी मत दीजिए।
इसके साथ ही कहा, कोरोना में कांग्रेस व इनेलो के नेता गायब थे, लेकिन भाजपा का कार्यकर्ता ‘सेवा ही संगठन’ के नारे संग सरकार के साथ मिलकर जनता की सेवा के लिए तत्पर था। सीएम योगी ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि के नाम पर अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बना, मां शबरी के नाम पर रसोई घर बने तो बाबा साहेब आंबेडकर के पंच तीर्थों का निर्माण किया गया।