Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Congress Candidates List: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी; पार्टी ने इन पर जताया भरोसा

Congress Candidates List: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी; पार्टी ने इन पर जताया भरोसा

By Abhimanyu 
Updated Date

Congress Candidates List: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी की ओर से गुरुवार को जारी की इस लिस्ट में पांच उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गयी है। इसी के साथ कांग्रेस अब तक हरियाणा विधानसभा के 90 सीटों में से 86 पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है। आइये जानते हैं कि कांग्रेस ने चौथी लिस्ट में किन उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है।

पढ़ें :- सीएम ने की एनएचएआई की विभिन्न सड़क परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा, कहा-विकास और पर्यावरण का संतुलन है सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता

कांग्रेस उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट के मुताबिक, पार्टी ने अम्बाला कैंट विधानसभा सीट से परिमल परी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, जबकि पानीपत ग्रामीण विधानसभा सीट से पार्टी ने सचिन कुंडू पर भरोसा जताया है। कांग्रेस ने नरवाना (एससी) विधानसभा सीट से सतबीर डबलैन को टिकट दिया है। वहीं, रानिया विधानसभा सीट से पार्टी ने सर्व मित्र कंबोज को मैदान में उतारा। पार्टी ने पूर्व विधायक और राबर्ट वाड्रा के करीबी ललित नागर का टिकट काटकर वरिष्ठ नेता यशपाल नागर के बेटे रोहित नागर को तिगांव विधानसभा सीट से टिकट दिया है। इससे पहले कांग्रेस ने अपनी तीसरी लिस्ट में 40 उम्मीदवारों के नाम जारी किए थे।

पढ़ें :- 'Border 2' में काम करना चाहते थे सुनील शेट्टी, बोले- अगर उनका किरदार ज़िंदा रहता वह फिल्म में जरूर लौटते
Advertisement