Congress: कर्नाटक में मिली जीत के बाद कांग्रेस ने छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। बताया जा रहा है कि इसको लेकर कांग्रेस ने दिल्ली में बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में कांग्रेस नेताओं के बीच चल रही तनातनी पर भी बातचीत होगी। दरअसल, राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और पार्टी के दिग्गज नेता सचिन पायलट के बीच तनातनी देखने को मिल रही है।
पढ़ें :- भाजपा के आरोपों पर उमर अब्दुल्ला बोले- मैं राहुल गांधी को जानता हूं, सांसद तो क्या आम आदमी को भी धक्का ...
चुनाव से पहले कांग्रेस दोनों नेताओं के बीच चल रही कलह को समाप्त करना चाहेगी। अगर मामला सुलझ गया तो ठीक वरना फिर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इसके बाद आने वाले दिनों में पायलट पर कोई आखिरी फैसला कर सकते हैं क्योंकि पार्टी में कई नेताओं का मानना है की ऐसे चुनाव में नही जाया जा सकता। एक तरफ पार्टी प्रचार में लगी होगी तो दूसरी तरफ पायलट विरोध प्रदर्शन और आंदोलन करते रहेंगे।
सीएम गहलोत पर हमलावर हैं सचिन पायलट
बता दें कि, कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट लगातार सीएम अशोक गहलोत पर हमले बोल रहे हैं। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जन संघर्ष यात्रा निकाली थी। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया था कि उनकी पार्टी के नेता और सीएम अशोक गहलोत ने वसुंधरा राजे की सरकार के दौरान हुए कथित भ्रष्टाचार को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की है।