Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. बृज भूषण शरण सिंह के बयान पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का पलटवार, कहा-हमें गर्व है कि हम अपनी बेटियों के साथ खड़ें थे

बृज भूषण शरण सिंह के बयान पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का पलटवार, कहा-हमें गर्व है कि हम अपनी बेटियों के साथ खड़ें थे

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है। भाजपा नेता बृज भूषण शरण सिंह अब इसको लेकर लगातार निशाना साधा रहे हैं। उन्होंने कहा कि, जब जंतर-मंतर पर धरना प्रारंभ हुआ था तो मैंने पहले दिन कहा था कि यह खिलाड़ियों का आंदोलन नहीं है, इसके पीछे कांग्रेस है। वहीं, अब बृजभूषण शरण सिंह के बयान पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पलटवार किया है।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

पवन खेड़ा ने कहा कि, यह आज की बात नहीं है। आजादी के आंदोलन में भी कांग्रेस अंग्रेजों के खिलाफ खड़ी थी और वे (भाजपा) अंग्रेजों के साथ खड़े थे। जो गलत करता है भाजपा उसके साथ होती है और वो भाजपा के साथ होता है। जिसके साथ गलत होता है कांग्रेस उसके साथ होती है और आवाज उठाती है। साथ ही कहा, 6 खिलाड़ियों ने बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी। हमें गर्व है कि हम अपनी बेटियों के साथ खड़ें थे, खड़े हैं और खड़े रहेंगे।

बता दें मीडिया से बातचीत करते हुए बृज भूषण शरण सिंह ने कहा था कि, 18 जनवरी 2023 में जब जंतर-मंतर पर धरना प्रारंभ हुआ था तो मैंने पहले दिन कहा था कि यह खिलाड़ियों का आंदोलन नहीं है, इसके पीछे कांग्रेस है। विशेषकर भूपेंद्र हुड्डा, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी। आज यह बात सच साबित हुई कि इस पूरे आंदोलन में जो हमारे खिलाफ षड्यंत्र के तहत किया गया उसमें कांग्रेस शामिल थी और इसका नेतृत्व भूपेंद्र हुड्डा कर रहे थे।

Advertisement