Parliament Monsoon Session 2023 Live : संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है। पक्ष विपक्ष द्वारा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सदन में पहुंच गए हैं। इस दौरान अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhary) ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) की ताकत देखिए पीएम मोदी (PM Modi) को सदन में आना पड़ा। यही संसदीय परंपरा की ताकत है। हम चाहते थे कि पीएम मोदी (PM Modi) मणिपुर चर्चा में भाग लें, लेकिन उन्होंने पता नहीं क्यों सदन में न आने की कसम खाई थी। हमने पहले अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाने का नहीं सोचा था, लेकिन लाना पड़ा।
पढ़ें :- यह भ्रष्टाचार का बेहद ख़तरनाक खेल है...अडानी के मुद्दे पर राहुल गांधी ने साधा निशाना
अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhary) ने मणिपुर घटना का जिक्र करते हुए कहा जहां राजा अंधा होता है, वहीं पर द्रौपदी का चीर हरण (Draupadi is Ripped Apart) होता है। इस बयान पर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आपत्ति जताते हुए कहा कि पीएम के बारे में इस तरह सदन में नहीं बोल सकते। उन्होंने कहा कि हमारे कहने का मतलब है कि पीएम मोदी (PM Modi) हर इक चीज में कुछ-न-कुछ बोलते हैं। लेकिन मणिपुर की स्थिति पर चुप क्यों हैं। ये हम लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया। मणिपुर से दो सांसद हैं उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया जाता है। अमित शाह (Amit Shah) ने जो बयान दिया वो घातक है। उन्होंने कहा कि बफर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। बफर जोन लाइन ऑफ कंट्रोल मे बनता है। आप क्या स्वीकार करना चाहते हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीरव मोदी (Nirav Modi) विदेश में है। आए दिन उसका फोटो दिखता है। हमें लगा कि वो विदेश चले गए। लेकिन ऐसा लगता है कि नीरव मोदी नरेन्द्र मोदी में दिख रहे हैं।