Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Wrestlers Protest : कांग्रेस ने दिया बेटियों का साथ, कहा- डरने की जरूरत नहीं, खिलाड़ियों ने लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

Wrestlers Protest : कांग्रेस ने दिया बेटियों का साथ, कहा- डरने की जरूरत नहीं, खिलाड़ियों ने लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

By संतोष सिंह 
Updated Date

Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Indian Wrestling Federation president and BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों और पुलिस के बीच बुधवार देर रात झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने महिला पहलवानों से गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की। इसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा। पहलवानों ने पुलिस पर हमला करने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। वहीं, कांग्रेस ने भी दिल्ली पुलिस पर हमला किया है।

पढ़ें :- Breaking- आज विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया अपने पदों से दे सकते हैं इस्तीफा! कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी

बता दें कि जब घटना की जानकारी कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा (Congress MP Deepender Hooda) को हुई तो वे देर रात पहलवानों से मिलने जंतर-मंतर पहुंचे। वहां पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। हिरासत के बाद उन्हें वसंत विहार पुलिस चौकी (Vasant Vihar Police Station) पर रखा।

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा (Congress MP Deepender Hooda)  ने कहा कि दिल्ली जंतर मंतर पर चल रहे खिलाड़ी बेटियों के धरने पर पुलिस द्वारा बदसलूकी की बात आ रही हैं जो अमानवीय और असहनीय हैं। जब रक्षक भक्षक हो जाएँ तो न्याय की उम्मीद किस से करें? सरकार अविलंब दोषी व्यक्तियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही करें। हम इस विकट परिस्थिति में अपनी बेटियों के साथ हैं।

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने ट्वीट कर दी जानकारी

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा (Congress MP Deepender Hooda)  ने गुरुवार सुबह ट्वीट कर अपने गिरफ्तार होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जब मैं अपनी बेटियों का हाल जानने जंतर-मंतर पहुंचा तो दिल्ली पुलिस ने मुझे धरनास्थल के बाहर हिरासत में ले लिया और वसंत विहार थाने ले आई है। उनकी एक वीडियो भी वायरल हो रही है, जिसमें वह लगातार कहते दिख रहे हैं कि मैं अकेले ही अंदर जाऊंगा, मुझे जाने दिजिए।

धारा 144 का दिया हवाला

बता दें कि पुलिस के धारा 144 लागू होने की बात कहने पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा (Congress MP Deepender Hooda) ने कहा कि वह खिलाड़ियों से अकेले मिलेंगे और अपने पीएसओ को भी साथ नहीं ले जाएंगे। हुड्डा कहते दिखाई दे रहे हैं कि मैं केवल 5 मिनट के लिए अंदर जाऊंगा। इस दौरान न तो मेरा पीएसओ साथ होगा न ही कोई सुरक्षा कर्मी होगा। मैं अंदर जाऊंगा, बेटियों से मिलूंगा, उनका हाल-चाल पूछूंगा और उनसे कहूंगा कि इस प्रदर्शन को शांतिपूर्ण ही रहने दें। बाद में, पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर वसंत विहार थाने ले गई।

ये हमारे देश की बेटियां

कांग्रेस ने ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक के रोने और उनकी सहयोगी विनेश फोगाट को सांत्वना देने वाले वीडियो को टैग करते हुए ट्वीट किया। कांग्रेस ने लिखा कि ‘ये हैं हमारे देश की बेटियां, देश के सम्मान की रक्षा की और हमें कई पदक दिलाए। उन्होंने गृह मंत्री पर भी आरोप लगाया। कहा कि आज पुलिस और गृह मंत्री अमित शाह पहलवानों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं।

पीएम मोदी पर सवाल
एक अन्य ट्वीट में लिखा कि पहलवानों का एकमात्र अपराध यह है कि वे शोषण के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। पार्टी ने मोदी पर सवाल भी दागा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी आप यह अन्याय क्यों कर रहे हैं?

पढ़ें :- Wrestlers Protest : कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को दिया आदेश, पहलवानों को दी जाए यौन शोषण मामले में दायर चार्जशीट की कॉपी

 देश की बेटियों के साथ मजबूती से खड़ी है कांग्रेस

कांग्रेस ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि देश की बेटियों पर दिल्ली पुलिस के अत्याचार की जानकारी मिलते ही कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा मौके पर पहुंच गए थे। इससे साफ है कि कांग्रेस देश की बेटियों के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने कहा पार्टी ने स्पष्ट संदेश दिया है कि डरो मत, हम आपके साथ हैं।

खिलाड़ियों ने लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

पहलवानों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उनके साथ बदसलूकी की और महिला पहलवानों से अभद्रता की है। अपने साथ हुई अभद्रता के बारे में बताते हुए महिला पहलवान विनेश फोगाट रो पड़ीं। उन्होंने कहा कि अगर तुम हमें मारना चाहते हो, तो हमें मार डालो। क्या हमने यह दिन देखने के लिए देश के लिए पदक जीते? हमने अपना खाना भी नहीं खाया है। क्या हर पुरुष को महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? ये पुलिस वाले बंदूकें पकड़े हुए हैं, वे हमें मार सकते हैं।

Advertisement