नई दिल्ली। तमिलनाडु के मयिलादुथुरै लोकसभा क्षेत्र (Mayiladuthurai Lok Sabha constituency) से कांग्रेस सांसद आर. सुधा (Congress MP R. Sudha) के साथ सोमवार सुबह दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके (Chanakyapuri Area) में लूट की वारदात हुई। उन्होंने बताया कि पोलैंड एम्बेसी के पास उनकी सोने की चेन छीन ली गई। इस दौरान उन्हें चोट भी लगी है। इस घटना की जानकारी सांसद आर. सुधा (Congress MP R. Sudha) ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) को पत्र लिखकर दी है।
पढ़ें :- बांग्लादेश में तख्तापलट! मोहम्मद यूनुस उस्मान हादी के कातिल पकड़ो या गद्दी छोड़ो, इंकलाब मंच की धमकी
उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि दिल्ली जैसे वीआईपी इलाके में इस तरह की घटना होना बेहद चिंताजनक है। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से अनुरोध किया है कि अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए पुलिस को निर्देश दिए जाएं।
VIDEO | "A man snatched my chain, tore my clothes and left; I went to hospital for minor neck injury," says MP R Sudha on gold chain snatching incident in Delhi's Chanakyapuri.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/5bfuRVshUr
— Press Trust of India (@PTI_News) August 4, 2025
पढ़ें :- शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में एंडोस्कॉपी कराने गए अध्यापक को डाक्टर ने जमकर पीटा, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप
वारदात से इलाके में मचा हड़कंप
यह वारदात राजधानी के सुरक्षित माने जाने वाले चाणक्यपुरी इलाके में हुई, जहां कई देशों के दूतावास मौजूद हैं। इस मामले में पुलिस ने बताया कि सुधा, जो इलाके के तमिलनाडु भवन (Tamil Nadu Bhavan) में रहती हैं, सुबह की सैर पर निकली थीं, तभी अज्ञात लोगों ने उनकी सोने की चेन छीन ली और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
PHOTO | R Sudha, an MP from Tamil Nadu has complained to the Home Minister Amit Shah about chain-snatching incident. pic.twitter.com/f3d5nkKLOn
— Press Trust of India (@PTI_News) August 4, 2025
पढ़ें :- पंजाब पुलिस के पूर्व आईजी अमर सिंह चहल ने खुद को गोली मारी, मौके पर सुसाइड नोट बरामद, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
तमिलनाडु भवन और आसपास के इलाकों में बढ़ी सुरक्षा
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि ‘मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। आरोपियों का पता लगाने और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच के लिए कई पुलिस टीमों को तैनात किया गया है। पुलिस प्रत्यक्षदर्शियों से भी बात कर रही है और घटना के समय इलाके में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जांच कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि तमिलनाडु भवन (Tamil Nadu Bhavan) और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।