Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. NDA सरकार के 100 दिन का कांग्रेस ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड, कहा- यू टर्न,रेल हादसे,आतंकी हमले, महिला सुरक्षा…

NDA सरकार के 100 दिन का कांग्रेस ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड, कहा- यू टर्न,रेल हादसे,आतंकी हमले, महिला सुरक्षा…

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। NDA सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने मौके पर सोमवार को कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस पीएम नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। श्रीमती श्रीनेत ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार के यह 100 दिन देश की अर्थव्यवस्था पर, इस देश के युवाओं पर, महिलाओं पर, इस देश की रेलवे पर , भ्रष्टाचार के खिलाफ मार पर बहुत भारी पड़े हैं। उन्होंने कहा कि इन 100 दिनों ने यह साबित कर दिया है कि बीजेपी के पास किसी भी समस्या का कोई समाधान नहीं हैं, कोई विजन नहीं हैं।

पढ़ें :- वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर लोकसभा में बहुमत दूर रही एनडीए सरकार, पक्ष में आज पड़े सिर्फ 269 वोट

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम चुनाव प्रसार के दौरान अपनी सरकार के 100 दिन के प्लान का जो जिक्र करते थे। उनके सामने विफलताओं का एक पुलिंदा खड़ा है। साथ ही उन्होंने पूछा कि हमारा सवाल है कि उनका प्लान क्या है? उन्होंने बीजेपी को रिपोर्ट कार्ड थमाते हुए कहा कि रेल ध्वस्त है, इंफ्रास्ट्रक्चर ध्वस्त है, महिला सुरक्षित नहीं हैं, बेरोजगारी चरम छू रही है।

पढ़ें :- One Nation One Election Bill : ‘एक देश, एक चुनाव’ बिल कैबिनेट से पास, जल्द संसद में हो सकता है पेश

नरेंद्र मोदी की ‘यू-टर्न’ सरकार

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने  कहा कि देश में पिछले 100 दिन से यू-टर्न सरकार चल रही है। इस सरकार को यू-टर्न के लिए देश के लोकतंत्र, विपक्ष और जनता ने मजबूर किया है। साफ है- सरकार का अहंकार अब नहीं चलेगा। अगर आपका कोई फैसला देश को प्रभावित करता है तो वो कानून नहीं बनेगा और हम उसे यू-टर्न कराकर दम लेंगे। मोदी सरकार के यू-टर्न  • लेटरल एंट्री • ब्रॉडकास्ट बिल • वक्फ बोर्ड बिल • इंडेक्सेशन • NPS से UPS नरेंद्र मोदी के 100 दिन यू-टर्न का प्रतीक हैं।

100 दिन में पटरी से उतरी भारतीय रेल

कांग्रेस प्रवक्ता कहा कि मोदी सरकार ने 100 दिनों में भारतीय रेल को बर्बाद कर दिया है। 100 दिन में 38 रेल हादसे हुए हैं, जिनमें 21 लोगों की मौत हुई है। बालासोर हादसे के बाद लगा था कि सरकार उससे कुछ सबक सीखेगी, सरकार रेल को सुचारू रूप से चलाने का प्रबंध करेगी। लेकिन आज भी कोई दिन नहीं बीतता, जब रेल हादसा न होता हो। असलियत ये है कि 21 मौतों के बाद भी कवच सालाना 2 किमी पर लग रहा है और देश के रेल मंत्री इसे बेशर्मी से ‘छोटी-छोटी’ घटनाएं बता रहे हैं।

ध्वस्त इंफ्रास्ट्रक्चर, भ्रष्टाचार की खुली पोल

पढ़ें :- Maharashtra Cabinet: महायुति के तीनों दलों से ये नेता बन सकते हैं मंत्री; देखें 43 संभावित मंत्रियों की लिस्ट

सुप्रिया श्रीनेत ने  कहा कि नरेंद्र मोदी ने जबलपुर एयरपोर्ट से लेकर दिल्ली और राजकोट के जिन एयरपोर्ट्स का उद्घाटन किया था, वे एक बारिश नहीं झेल पाए। इस देश का संसद टपक रहा था और बाल्टी में पानी भरा जा रहा था।  18,000 करोड़ रुपए की लागत से बने अटल सेतु में दरारें आ गईं।  गुजरात के सुदर्शन सेतु का उद्घाटन फ़रवरी 2024 में हुआ, उसमें दरारें आ गईं। छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति 8 महीने में ही खंडित हो गई। शिवाजी महाराज का ये अपमान देश कभी नहीं भूलेगा। आस्था के प्रतीक श्री राम मंदिर के गर्भ गृह में पानी टपक रहा था। इन सारी घटनाओं की जवाबदेही कौन तय करेगा?

100 दिन में पटरी से उतरी भारतीय रेल

मोदी सरकार ने 100 दिनों में भारतीय रेल को बर्बाद कर दिया है। 100 दिन में 38 रेल हादसे हुए हैं, जिनमें 21 लोगों की मौत हुई है। बालासोर हादसे के बाद लगा था कि सरकार उससे कुछ सबक सीखेगी, सरकार रेल को सुचारू रूप से चलाने का प्रबंध करेगी। लेकिन आज भी कोई दिन नहीं बीतता, जब रेल हादसा न होता हो। असलियत ये है कि 21 मौतों के बाद भी कवच सालाना 2 किमी पर लग रहा है और देश के रेल मंत्री इसे बेशर्मी से ‘छोटी-छोटी’ घटनाएं बता रहे हैं।

100 दिनों में आतंकी हमले

नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर जाकर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। लेकिन असलियत ये है कि जिस समय वे डोडा में खड़े होकर भाषण दे रहे थे, उसी समय हमारे 2 सैनिक शहीद हो गए, लेकिन प्रधानमंत्री के मुंह से इन शहीदों के लिए श्रद्धांजलि का एक शब्द नहीं निकला। इन 26 आतंकी हमलों की जवाबदेही किसकी है?

जम्मू कश्मीर में पिछले 100 दिन में

पढ़ें :- Jharkhand Election Result: झारखंड में एनडीए को को बड़ा झटका, रुझानों में इंडिया गठबंधन की एक बार फिर सत्ता में वापसी

• 26 आतंकी हमले हुए
• 21जवान शहीद हो गए
• 29 जवान घायल हुए
• 15 नागरिकों की मौत हुई
• 47 नागरिक घायल हुए

महिला सुरक्षा में नरेंद्र मोदी फेल

100 दिन में महिलाओं के साथ 104 जघन्य अपराध हुए हैं, जिसमें 157 पीड़िताएं हैं। BJP शासित राज्यों में महिलाओं के साथ सार्वजनिक रूप से बलात्कार होता है, लेकिन नरेंद्र मोदी इसपर एक शब्द नहीं बोलते। लेकिन आप कैसे बोलिएगा, क्योंकि आप वही हैं जो देश की बेटियों का यौन शोषण करने वालों के साथ खड़े रहे। 100 दिनों में- स्कूल की नाबालिक बच्चियों से लेकर कामकाजी महिलाएं, कोई सुरक्षित नहीं हैं। आपने कहा था- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ। लेकिन सच्चाई यही है कि आप बेटियों को बचाने के बदले, सिर्फ आरोपियों को संरक्षण देते हैं।

मोदी सरकार – पेपर लीक सरकार

इन 100 दिनों में लगातार पेपर लीक हुए हैं। मां-बाप पेट काटकर बच्चों को पढ़ाते हैं, बच्चे गाजर-मूली की तरह बसों में भरकर परीक्षा देने जाते हैं।लेकिन, फिर पता चलता है पेपर लीक हो गया है। इन सारे पेपर लीक मामलों में BJP के लोग ही आरोपी पाए जाते हैं। ये आपका रिपोर्ट कार्ड है।

• NEET परीक्षा में धांधली, पेपर लीक

• UGC NET पेपर लीक, परीक्षा रद्द

पढ़ें :- भाजपावाले ‘महिला सुरक्षा’ पर क्या अब कोई बड़बोला बयान देना चाहेंगे...पीलीभीत की घटना पर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा

• JOINT CSIR UGC NET परीक्षा स्थगित

• NCET पेपर लीक

मोदी सरकार में गिरता रूपया, बढ़ती महंगाई

 अर्थव्यवस्था

जो रूपया 2014 में 58 प्रति डॉलर पर था, आपने उसे 84 प्रति डॉलर पर पहुंचा दिया। विदेशी निवेश लगातार गिर रहा है, विदेशी निवेशकों को आपकी योजनाओं पर कोई विश्वास नहीं है। •बेरोजगारी ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं।

 महंगाई

टोल टैक्स 15% बढ़ा , CNG का दाम बढ़ा ,कॉमर्शियल LPG का दाम बढ़ा। आटा, दाल, दूध सब महंगा हुआ । मिडल क्लास पर LTCG, Indexation की मार ऐसी कोई चीज नहीं, आपने जिसके दाम न बढ़ाए हों। ये मोदी सरकार में महंगाई का फलसफा है।

SEBI और अडानी

नरेंद्र मोदी कभी भी SEBI और अडानी पर अपना मुंह नहीं खोल सकते। इस देश की मार्केट रेगुलेटर पर गंभीर आरोप लगे हैं, इस मंच से उनके Conflict of Interest का पर्दाफाश किया गया है। लेकिन, नरेंद्र मोदी उन्हें पद से नहीं हटा रहे। अगर हटा दिया तो उनके भ्रष्टाचार की परतें लगातार खुलती जाएंगी। वहीं, अडानी के ऊपर भी गंभीर आरोप लग रहे हैं, लेकिन मोदी उन्हें गले लगाकर घूमते हैं। नरेंद्र मोदी के विदेशी दौरे ही अडानी को धंधा दिलाने के लिए किए जाते हैं।

चीन के अतिक्रमण पर खामोश मोदी

लद्दाख के लोग आक्रोशित हैं, सड़कों पर उतर गए हैं। वहां के चरवाहों का कहना है- चीन के अतिक्रमण के कारण, हम वहां नहीं जा पाते, जहां तक पहले जाया करते थे। 21 कोर कमांडर लेवल की बैठक में चीन बार-बार कहता है कि आपके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद कहते हैं- ‘कोई घुसा नहीं है।’ आप चीन का नाम नहीं ले पाते, अप्रैल 2020 के हालात बरकरार नहीं कर पाते। इसलिए असलियत ये है कि पूरा लद्दाख आज दिल्ली के लिए पैदल मार्च कर रहा है। क्या नरेंद्र मोदी किसानों की तरह उनके रास्ते में भी कीलें बिछाएंगे?

मोदी सरकार की असली विफलता

मणिपुर 16 महीनों से मणिपुर जल रहा है। वहां हिंसा फिर से भड़क उठी है, जिसमें ड्रोन, रॉकेट और RPG का इस्तेमाल हो रहा है। पिछले 2 हफ़्ते में 12 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां तक कि ⁠सुरक्षा बलों पर भी हमला हो रहा है। उनके हथियार छीनने की कोशिश की जा रही है। ⁠लेकिन आज तक नरेंद्र मोदी को मणिपुर जाने का वक्त नहीं मिला। सच्चाई यही है कि आपके पास समस्याओं से निपटने का कोई प्लान नहीं है।

 

 

Advertisement