नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ( Mallikarjun Kharge) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पंजाब के संगरूर की कोर्ट ने मानहानि मामले में मल्लिकार्जुन खरगे ( Mallikarjun Kharge) को समन जारी किया है। मामला हाल ही में संपन्न कर्नाटक चुनावों के दौरान बजरंग दल के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने का है।
पढ़ें :- JMM सरकार के साथ झारखंड में घुसपैठियों का भी समय समाप्त होगा : अमित शाह
कोर्ट ने मल्लिकार्जुन खरगे ( Mallikarjun Kharge) को 10 जुलाई को तलब किया है। हिंदू सुरक्षा परिषद के संस्थापक हितेश भारद्वाज की तरफ से खरगे के खिलाफ 100 करोड़ रुपये की मानहानि का मामला दायर किया गया है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री चेहरे पर लगायेंगे अंतिम मुहर
बता दें कि, कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने प्रंचड बहुमत हासिल की है। पार्टी ने राज्य में बहुमत से सरकार बनायी है। वहीं, अब मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन शुरू हो गया है। इसमें सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार में बराबर की टक्कर बनी हुई है। रविवार को हुई विधायक दल की बैठक के बाद मल्लिकार्जुन खरगे को सीएम के नाम की घोषणा करने का जिम्मा सौंपा गया है। खरगे किसी भी पल मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर सकते हैं।