नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने महंगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, जानलेवा महंगाई लागू कर जनता की बचत पर डाका डालने की योजना चल रही है। साथ ही कहा कि टमाटर के बाद अब मसालों ने थाली का स्वाद छीन लिया है। अपने ट्वीट में कांग्रेस अध्यक्ष ने कई मसालों के दामों का जिक्र करते हुए सरकार को घेरा है।
पढ़ें :- Video : जब अचानक रामजी पोहेवाले की दुकान पर पहुंचे राहुल गांधी, उनकी समस्याओं को जाना और समाधान को लेकर की चर्चा
मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘अच्छे दिन, अमृत काल, कर्त्यव्य काल …हर कुछ दिनों में बस Marketing के लिए Narrative का नाम बदला जाता है। कभी काम नहीं बदलता! काम वही-जानलेवा महंगाई लागू कर, “लूट काल” में जनता की बचत पर डाका डालने की रोज़ाना चाल’।
अच्छे दिन, अमृत काल, कर्त्यव्य काल …हर कुछ दिनों में बस Marketing के लिए Narrative का नाम बदला जाता है।
कभी काम नहीं बदलता ! काम वही –
जानलेवा महँगाई लागू कर, “लूट काल” में जनता की बचत पर डाका डालने की रोज़ाना चाल !@narendramodi जी,
पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई? साझा किया वीडियो
महँगाई से जूझ रही जनता को आपके 'वक्तव्य'… pic.twitter.com/yEZGBAwH23
— Mallikarjun Kharge (@kharge) July 12, 2023
इसके साथ ही लिखा है कि, नरेंद्र मोदी जी महंगाई से जूझ रही जनता को आपके ‘वक्तव्य’ की नहीं ‘कर्त्यव्य’ निभाने की ज़रुरत है। इस ट्वीट के जरिए उन्होंने मसालों के बढ़ते दाम का भी जिक्र करते हुए लिखा है कि टमाटर के बाद मसालों के दाम ने थाली के स्वाद को छीन लिया है।