नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के बयान पर पलटवर किया है। उन्होंने कहा कि सदन में उनके सवालों के प्रधानमंत्री ने जवाब नहीं दिए। प्रधानमंत्री कांग्रेस से डरते हैं, जिसके कारण अक्सर वो इस तरह की बातें करते हैं क्योंकि कांग्रेस हमेशा सच बोलती है। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने संसद में अपने भाषण के दौरान मेरे सवालों का जवाब नहीं दिया है।
पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई? साझा किया वीडियो
चीन और पाकिस्तान से हमको खतरा है और इस मुद्दे को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। मेरे नाना ने देश की सेवा की थी। मुझे किसी भी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। राहुल ने कहा कि वो कांग्रेस से डरते हैं इसलिए उनको थोड़ी घबराहट है। प्रधामनंत्री का मार्केटिंग का धंधा है, जो संसद में दिखा है।
उन्होंने संसद में पूरा का पूरा भाषण कांग्रेस पर दिया। लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि भाजपा ने क्या किया? बता दें कि, सोमवार को लोकसभा और मंगलवार यानी आज राज्यसभा में पीएम मोदी कांग्रसे पर जमकर बरसे थे। उन्होंने कांग्रेस की नीतिया पर सवाल उठाए।
कोविड के खतरे से चेताया था
राहुल गांधी ने कहा कि जब देश में कोविड का पहला केस आया था, जिसके बाद ही मैंने सरकार को चताया था लेकिन सरकार ने मेरी बात नहीं मानी। मैंने सदन में कहाा है कि, चीन और पाकिस्तान से खतरा है इसको गंभीरता से लेना चाहिए।