fruits Benefits: आज कल ग्लोइंग स्किन को लेकर हर कोई तरह तरह के टिप्स आजमा रहा है। हर कोई ड्राई स्किन और दाग धब्बे से परेशान दिखाई देता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसे फल होते हैं जो हमारे स्किन को सनलाइट और कई बीमारियों से प्रोटेक्ट करते हैं। जैसे की फल हमारे सेहत के लिए कितना फयदेमंद होता ये बात तो हम सबको पता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसे फल होते हैं जो कि हमारे चेहरे को निखारने में भी काफी मदद करते हैं।
पढ़ें :- खूबसूरत त्वचा का सपना हर किसी की होती है ख्वाहिश , 6 'गोल्डन रूल्स', त्वचा हमेशा बनी रहेगी जवां
आज हम आपको कुछ ऐसे फल के बारे में बातएंगे जो कि आपके त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होगा। इसके साथ ही आपके त्वचा में काफी निखार आएगा, त्वचा की बनावट सुधारने में ड्राई स्किन के प्रॉब्लम को दूर करने में, सूरज के किरणों से होने वाले नुक्सान से बचाएगा।
स्ट्रॉबेरी, ब्लैकबेरी, जामुन जैसी सभी तरह सुपरबेरी फ्रूट होता है जो की स्किन को ग्लो करने में भरपूर मदद करती है। इसमें विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स भारी मात्रा में पाया जाता है। जो की हमारे स्किन को यंग को शाइन करने में मदद करती है।
एवोकाडो इसमें हैल्दी फैट्स, विटामिन्स सी और ई पाया जाता है। इसमें भी एंटीऑक्सीडेंट्स भारी मात्रा में पाया जाता है। ये स्किन को मॉस्चराइज करने में और इसकी इलास्टिसिटी में सुधार करता है। अवाकाडो हमारे स्किन में नमी प्रदान करता हैं और चेहरे पर झुर्रिया से बचता है। इसके साथ स्किन ग्लो करने में मदद करता है। पपीता के छिलके को फेस पैक बनाकर लगाने से स्किन दागमुक्त होती है।
खट्टे फल का आधी सेवन करें जैसे नींबू, कीवी, मौसमी, कीनू जैसे खट्टी फल विटामीन सी से भरपूर होता है। ये स्किन को चार्मिंग और काले धब्बे से मुक्त करने में मदद करता है।
पढ़ें :- Skincare Tips: ठंड में की गई ये छोटी गलतियां बिगाड़ सकती हैं आपकी स्किन, अभी जान लें सही केयर
रिपोर्ट-आकांक्षा