Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. नूपुर शर्मा का विवादित बयान: पश्चिम बंगाल में हंगामा जारी, आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट को लेकर बीजेपी नेता गिरफ्तार

नूपुर शर्मा का विवादित बयान: पश्चिम बंगाल में हंगामा जारी, आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट को लेकर बीजेपी नेता गिरफ्तार

By शिव मौर्या 
Updated Date

कोलकाता। नूपुर शर्मा के विवादित बयान के कारण देशभर में हंगाम हो रहा है। पश्चिम बंगाल में आज भी नूपुर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। मुर्शिदाबाद में सैकड़ों लोग बरवा थाना क्षेत्र में स्टेट हाईवे को जाम करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, पुलिस हाईवे को मुफ्त कराने में सफल रही है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हाथपाई भी हुई।

पढ़ें :- Cyclone Dana Landfall: आज देर रात ओडिशा के तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान दाना, इन 5 राज्यों में हाई अलर्ट

वहीं, बंगाल पुलिस ने पश्चिम मिदनापुर के बेल्दा इलाके में बीजेपी के नेता को उनकी आपत्तिजनकर फेसबुक पोस्ट के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गाय है। पुलिस की माने तो भाजपा नेता चंदन जाना ने नुपूर शर्मा के विवाद पर फेसबुक पर टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी है।

बता दें कि, शुक्रवार को हुई हिंसा के मद्देनजर भाजपा नेता सुवेंद्र अधिकारी को हावड़ा जिले में जाने से रोक दिया था। कांथी पुलिस स्टेशन ने अधिकारी को लिखा कि पुलिस को सूचना थी कि शुभेंदु के हावड़ा जाने की संभावना है। पत्र में लिखा है, “चूंकि जिले में धारा 144 लागू है और कलकत्ता उच्च न्यायालय ने भी आपकी सुरक्षा व्यवस्था के बारे में उल्लेख किया है, इसलिए आपको वहां न जाने की सलाह दी जाती है।”

 

पढ़ें :- Cyclone Storm Dana : चक्रवाती तूफान ‘डाना’ की वजह से पश्चिम बंगाल, ओडिशा व यूपी में 23-25 अक्टूबर तक झमाझम बारिश का अलर्ट
Advertisement