नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। कोरोना के बढ़ते मामलों ने फिर से चिंता बढ़ा दी है। हर दिन कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है।
पढ़ें :- Jharkhand Election 2024 Phase 1: झारखंड के पहले चरण के चुनाव में कल 43 सीटों पर मतदान,सुरक्षा के कड़े इंतजाम
इसके साथ ही मृतकों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटे के आंकड़ों पर गौर करें तो 43,846 से अधिक कोरोना संक्रमण के नए मामले दर्ज किए गए। वहीं 197 लोगों की जान चली गई। केंद्रीय मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य मंत्रालय की आरे से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के रिकॉर्ड 43,846 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,15,99,130 पहुंच गए हैं। इस साल पहली बार आज कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 43 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।