Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Corona Curfew: यूपी में रात्रि कालीन कोरोना कर्फ्यू समाप्त, सरकार ने किया ऐलान

Corona Curfew: यूपी में रात्रि कालीन कोरोना कर्फ्यू समाप्त, सरकार ने किया ऐलान

By शिव मौर्या 
Updated Date

Corona Curfew: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कम होते ही छूट दी जाने लगी है। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm yogi) ने कोविड प्रोटोकाल (covid protocol) के अनुपालन की शर्त के अधीन वर्तमान में लागू रात्रि कालीन कोरोना कर्फ्यू (रात्रि 11 बजे से प्रातः 6 बजे तक) समाप्त करने के निर्देश दिए हैं।

पढ़ें :- देवेंद्र फडणवीस,बोले- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव ‘अजब’ है, 23 नवंबर को रिजल्ट घोषित होने के बाद ही पता चलेगा कौन गुट किसके साथ?

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी (Avnish Kumar Awasthi) ने समस्त मण्डलायुक्त, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक रेंज, पुलिस आयुक्त, लखनऊ/गौतमबुद्धनगर/कानपुर/वाराणसी व सभी जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को रात्रि कालीन कोरोना कफ्र्यू (रात्रि 11 बजे से प्रातः 6 बजे तक) समाप्त किये जाने का आदेश आज जारी कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में संक्रमण तेजी से कम हो रहा है किन्तु यह अभी समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए यह समय सतर्कता एवं सावधानी बरतने का है। इसके दृष्टिगत श्री अवस्थी ने कोरोना संक्रमण से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को निरन्तर सुदृढ़ बनाये रखे जाने व कोविड नियमों के तहत सभी पर्व एवं त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएं जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए हैं।

Advertisement