नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी से तबाही मची हुई है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से हुई मौतों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वहीं, कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा भी 4 लाख से ज्यादा हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों ने सबको डरा दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4,01,228 नए मामले सामने आए।
पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी
इसके बाद संक्रमण के कुल मामले 2,18,86,611 हो गए, जबकि देश में 37 लाख से अधिक मरीज अब भी इस बीमारी की चपेट में हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 4194 लोगों की जान गयी है, जो अभी तक सर्वाधिक है। वहीं, अब तक भारत में कोरोना वायरस से 2,38,268 लोगों की जान जा चुकी है।
लगातार बढ़ते मामलों के बीच सक्रिय मरीजों की संख्या 37,21,779 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.96 प्रतिशत है। जबकि, देश में स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर 81.95 प्रतिशत हो गई है। बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 1,79,17,085 हो गई है, जबकि बीमारी से मरने वालों की दर 1.09 फीसदी दर्ज की गई।