नई दिल्ली। कोरोना संक्रमित होने के बाद एम्स में भर्ती गैंगेस्टर छोटा राजन का उपचार चल रहा है। कुछ देर पहले छोटा राजन की मौत की खबर मीडिया की सुर्खियों में थीं। वहीं, खबर वायरल होने के बाद एम्स के अधिकारियों ने इसका खंडन किया।
पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी
उन्होंने कहा कि छोटा राजन का उपचार जारी है और मौत को एक अफवाह बताया है। डीसीपी साउथ वेस्ट इंगित कुमार सिंह से जब अमर उजाला के पत्रकार ने बात की तो उन्होंने कहा कि छोटा राजन अब भी जिंदा है और उसका एम्स में इलाज चल रहा है।
अंडरवर्ल्ड डॉन राजेंद्र निखालजे उर्फ छोटा राजन की कोरोना से तबीयत बिगड़ने के बाद 26 अप्रैल को एम्स में भर्ती कराया गया था। बता दें कि, अप्रैल के आखिरी सप्ताह में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया था, जिसके बाद से उनका उपचार चल रहा है।