Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में बढ़ा कोरोना संक्रमणः 24 घंटे में मिले 30 हजार से ज्यादा केस, 129 लोगों की मौत

यूपी में बढ़ा कोरोना संक्रमणः 24 घंटे में मिले 30 हजार से ज्यादा केस, 129 लोगों की मौत

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटे में यहां पर 30 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। ये आंकड़ा अभी तक का सर्वाधिक है। वहीं, 129 लोगों की जान भी गई है।

पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज

वहीं, प्रदेश में 1,91,457 कोरोना के एक्टिव मामले में से 97,558 लोग होम आइसोलेशन में, निजी चिकित्सालयों में 3,520 लोग तथा शेष मरीज सरकारी चिकित्सालयों में इलाज भी करा रहे हैं। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,11,246 क्षेत्रों में 5,44,383 टीम दिवस के माध्यम से 3,26,14,346 घरों के 15,78,27,716 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में बड़ी संख्या में टेस्टिंग का कार्य करते हुए, टेस्टिंग की क्षमता निरन्तर बढ़ायी जा रही है। पिछले एक दिन में कुल 2,36,492 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 3,82,66,474 सैम्पल की जांच की गयी है।

इसमें लगभग 93,947 सैम्पलों की जांच आरटीपीसीआर के माध्यम से की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है।

 

पढ़ें :- Indecent Comment Case : पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, आजम खान और एसटी हसन भी हैं आरोपी
Advertisement